बॉलीवुड फिल्मों की तरह आप भी मॉनसून में रोमांटिक डेट के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
By मेघना वर्मा | Updated: July 20, 2020 09:14 IST2020-07-20T09:14:24+5:302020-07-20T09:14:24+5:30
मॉनसून की बारिश का जिक्र हर जगह ही मिल जाता है। इसी बारिश में लोग डेटिंग के लिए भी तरह-तरह के आइडियाज सोचने लगते हैं।

बॉलीवुड फिल्मों की तरह आप भी मॉनसून में रोमांटिक डेट के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
बारिश का मौसम हमेशा ही मन में नई उमंग लेकर आता है। दो प्यार करने वाले लोग मॉनसून के मौसम में ही एक-दूसरे के और करीब आना चाहते हैं। प्यार भरी शायरी हो या हिंदी फिल्म का कोई रोमांटिक सीन। मॉनसून की बारिश का जिक्र हर जगह ही मिल जाता है। इसी बारिश में लोग डेटिंग के लिए भी तरह-तरह के आइडियाज सोचने लगते हैं।
मिट्टी से आती सोंधी खुशबू प्रेमियों के दिलों तक जाती है। इसी मौसम में लोग प्यार का इजहार करने के लिए सबसे ज्यादा आतुर होते हैं। मॉनसून के इस मौसम में रोमांटिक अंदाज में डेटिंग की जा सकती हैं। आइए आज आपको हम यही टिप्स देने जा रहे हैं कि किस तरह आप मॉनसून के मौसम में रोमांटिक डेट प्लान कर सकते हैं।
1. बोर्ड गेम्स का ले सहारा
बारिश बहुत तेज हो रही है और आप कहीं जा नहीं पा रहे तो क्यों ना घर पर ही रहकर एक रोमांटिक डेट ऑर्गनाइज की जाए। इसके लिए आप बोर्ड गेम्स का सहारा ले सकते हैं। चेस, या मोनोपॉली गेम्स ऐसे गेम हैं जो लम्बे चलते हैं। इसमें ना सिर्फ आप इस गेम को इंज्वॉय करेंगे बल्कि पार्टनर के साथ एक लम्बा समय बिताने को मिल जाएगा।
2. रेन डांस
बारिश में साथ डांस नहीं किया तो क्या किया। पार्टनर के करीब जाने और रोमांटिक अंदाज में डांस करने से बेहतर और कोई डेट नहीं हो सकती। आप चाहें तो पार्टनर को अपने घर इंन्वाइट कर सकते हैं। ये रेन डांस आपको और आपके पार्टनर को और नजदीक ले आएगा।
3. कैंडिल लाइट डिनर
वैसे तो बारिश में अक्सर लाइट कट ही जाती है फिर क्यों ना लाइट नहीं आने को क्रिएट करें और उसी में एक रोमांटिक कैंडिल लाइट डिनर का आयोजन करें। उनकी पसंदीदा डिश बनाएं और कैंडिल लाइट डिनर इफेक्ट में उसे पार्टनर के साथ इंज्वॉय करें।
4. मूवी सेशन या बुक रीडिंग
अगर आप दोनों को किताबें पढ़ना पसंद हो या कोई पर्टिकुलर मूवी पसंद हो तो आप बुक या मूवी डेट पर भी जा सकते हैं। इसके लिए आप दोनों म्यूचली कोई फिल्म या बुक को देख या पढ़ सकते हैं। कोशिश करें बुक या मूवी रोमांटिक हो। इससे आप दोनों एक-दूसरे के ज्यादा क्लोज आ जाएंगे।
5. लॉन्ग ड्राइव
बारिश के मौसम में पार्टनर के साथ एक लॉन्ग ड्राइव आपके दिल को खुश और दिमाग को तरोताजा कर जाएगी। अपने घर से दूर सड़क पर बारिश के नजारों के साथ पार्टनर का साथ आपको रोमांटिक फील करवाएगा।


