अकेले हैं तो घबराएं नहीं, यहां किराए पर मिलते हैं दोस्त, दिल की बात कर सकते हैं शेयर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 30, 2019 10:55 AM2019-09-30T10:55:08+5:302019-09-30T10:55:08+5:30

जब आपको मुसीबत में किसी की जरूरत होती है तो शायद ही कोई दोस्त आपके साथ रहता होगा। लेकिन अब आप निराश न हो जब आपके दोस्त आपके साथ ना हो। अब आप अपने अकेलेपन में दोस्त को किराए पर ले सकते हैं, जिसके साथ आप फोटो क्लिक कर सकते हैं, अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं।

Rent a friend in Japan a new way for lonely people | अकेले हैं तो घबराएं नहीं, यहां किराए पर मिलते हैं दोस्त, दिल की बात कर सकते हैं शेयर

Rent a friend in Japan

Highlightsग्राहक को 2 घंटे के लिए 8 हजार येन यानी कि भारतीय रुपये में 5 हजार चुकाने होंगेकंपनी के वेबसाइट पर जाकर वहां के कैटलॉग से अपने दोस्त चुनने होंगे

मौजूदा समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म बन गया है जहां अजनबी और आपके जानने वाले सभी मौजूद होते हैं। हालांकि सोशल मीडिया में ज्यादातर अजनबी ही आपके दोस्त बनते हैं। सोशल मीडिया के फ्रेंड लिस्ट की बात करें तो उसमें ना जाने कितने ही लोगों को आपने शामिल किया होगा।

लेकिन जब आपको मुसीबत में किसी की जरूरत होती है तो शायद ही कोई दोस्त आपके साथ रहता होगा। लेकिन अब आप निराश न हो जब आपके दोस्त आपके साथ ना हो। दसअसल, लोगों की इसी समस्या को देखते हुए जापान की रियल अपील कंपनी ने किराए पर दोस्त देने शुरू किए हैं।

आपको कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने, दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने के लिए दोस्त किराए पर दिए जाएंगे। यह दोस्त कंपनी के ही कर्मचारी होते हैं।

5 हजार रु में मिलेंगे दोस्त

अगर आपको दोस्त किराए पर चाहिए तो आपको कंपनी के वेबसाइट पर जाकर वहां के कैटलॉग से अपने दोस्त चुनने होंगे। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने दोस्तों का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को 2 घंटे के लिए 8 हजार येन यानी कि भारतीय रुपये में 5 हजार चुकाने होंगे।

ग्राहक जितने चाहे उतने दोस्त चुन सकते हैं लेकिन उन्हें किसी भी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं दोस्तों को घूमाने, आने-जाने का खर्च भी ग्राहक को देने होंगे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं फोटो

ग्राहक अपने इन दोस्तों के साथ ली गई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी की ओर से उन्हें यह सुविधा दो घंटे के लिए उपलब्ध कराई जाती है। ग्राहक कंपनी की ओर से दिए गए दोस्तों के साथ क्लिक की हुई फोटो फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं।

आप इन दोस्तों के साथ ना सिर्फ घूम सकते हैं बल्कि अपने दिल की बात भी शेयर कर सकते हैं।

Web Title: Rent a friend in Japan a new way for lonely people

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे