Bihar Lok Sabha Chunav: 32 सीट पर पड़े वोट, 18 सीटों पर तो महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 10 फीसदी तक अधिक मतदान किया, देखें आंकड़े

By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2024 06:11 PM2024-05-28T18:11:38+5:302024-05-28T18:14:03+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: 29 सीटों पर वोट करने के मामले में पुरुषों पर महिलाओं ने बाजी मार ली है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 18 सीटों पर तो महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 10 फीसदी तक अधिक मतदान किया है।

Bihar Lok Sabha Elections 2024 polls chunav mahila Votes cast 32 seats women voters ahead on 18 seats women voted 10 percent more than men see figures | Bihar Lok Sabha Chunav: 32 सीट पर पड़े वोट, 18 सीटों पर तो महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 10 फीसदी तक अधिक मतदान किया, देखें आंकड़े

file photo

Highlightsबिहार की 40 में 32 संसदीय सीटों पर चुनाव हो चुका है।महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों की तुलना में ज्यादा है। गया (सुरक्षित), नवादा में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में कम मतदान किया था।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में मतदाता पूरे उत्साह से मतदान का प्रयोग सुनिश्चित करें इसे लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से कई पहल की गई। लेकिन बिहार में मतदान के प्रतिशत में आई गिरावट के बीच एक संतोषजनक आंकड़ा महिलाओं की मतदान में हिस्सेदारी को लेकर है। बिहार महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा बड़े स्तर पर मतदान करने से कई दलों की धड़कन बढ़ गई है। माना जा रहा है कि महिला वोट प्रतिशत बढ़ने से कई सीटों पर परिणाम चौंकाने वाले आ सकते हैं। बिहार की 40 में 32 संसदीय सीटों पर चुनाव हो चुका है।

सभी चरणों के चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा

इसमें 29 सीटों पर वोट करने के मामले में पुरुषों पर महिलाओं ने बाजी मार ली है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 18 सीटों पर तो महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 10 फीसदी तक अधिक मतदान किया है। वहीं कुल 32 में 29 सीटों पर महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों की तुलना में ज्यादा है। 

आंकड़ों के अनुसार केवल पहले चरण के मतदान के दौरान ही औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में कम मतदान किया था। वहीं उसके बाद हुए सभी चरणों के चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा।

मतदान का प्रतिशत 59.45 रहा

पहले चरण में बिहार के गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में मतदान हुआ था। इसमें 49.50 प्रतिशत पुरुष मतदाता थे, जबकि 48.90 प्रतिशत महिला मतदाता। दूसरे चरण में पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका में मतदान हुआ। इसमें मतदान का प्रतिशत 59.45 रहा। इस चरण में महिलाओ के मतदान का प्रतिशत बढ़ गया।

पुरुष मतदान का प्रतिशत 53.27 था तो महिलाओं का 65.20 रहा

इस चरण में पुरुषो के मतदान का प्रतिशत 56.41 रहा तो महिलाओ के मतदान का प्रतिशत 62.73। इसके बाद तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा अररिया और खगड़िया में चुनाव हुए। इस चरण में कुल मतदान का प्रतिशत 59.15 रहा। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 53.27 था तो महिलाओं का 65.20 रहा।

पांचवें चरण में हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में मतदान हुआ

वहीं, चौथे चरण में समस्तीपुर, दरभंगा, उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान हुआ। कुल मतदान का प्रतिशत रहा 58.21। इसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या रही 54.39 प्रतिशत जबकि महिलाओं मतदाताओं का प्रतिशत रहा 62.47। यानि इस चरण में भी महिलाओं ने  जबर्दस्त मतदान किया। उसी तरह पांचवें चरण में हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में मतदान हुआ।

पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 51.95 तो महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 62.95 रहा

इसमें 52.42 प्रतिशत पुरुष मतदाता ने वोट किया तो 61.58 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने, जबकि कुल मतदान का प्रतिशत 56.76 रहा। वहीं, छठे चरण में पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, शिवहर, वैशाली, वाल्मीकिनगर, सीवान, गोपालगंज और महराजगंज में मतदान हुआ। इस चरण में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 51.95 तो महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 62.95 रहा।

कुल 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ था

कुल मतदान का प्रतिशत 57.18 रहा। उल्लेखनीय है कि बिहार में कुल 7.64 करोड़ मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ है तो वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 3.6 करोड़ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई थी। कुल 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जबकि महिलाओं ने 59.58 प्रतिशत वोट डाले थे।  2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी। ऐसे में इस बार भी महिलाओं के द्वारा बढ़ चढ़कर मतदान किए जाने से लोग कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोग 2019 से तुलना कर रहे हैं तो कई दूसरे तरह से भी आकलन कर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

English summary :
Bihar Lok Sabha Elections 2024 polls chunav mahila Votes cast 32 seats women voters ahead on 18 seats women voted 10 percent more than men see figures


Web Title: Bihar Lok Sabha Elections 2024 polls chunav mahila Votes cast 32 seats women voters ahead on 18 seats women voted 10 percent more than men see figures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे