Bihar Lok Sabha Chunav: यूपी में जितने दंगाई थे, राम नाम सत्य हो गया और कब्र भेजे गए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- अयोध्या में रामलला अपने मंदिर में विराजमान
By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2024 06:30 PM2024-05-28T18:30:13+5:302024-05-28T18:45:01+5:30
Bihar Lok Sabha Chunav: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली चुनावी जनसभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा स्थित अलावलपुर में हुई, जहां मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगे।

photo-ani
Bihar Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान होना है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पटना पहुंचे। उन्होंने बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली चुनावी जनसभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा स्थित अलावलपुर में हुई, जहां उन्होंने पार्टी के मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला किया और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा पहले आतंकवादी हमले होते थे, लेकिन आज आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हो गया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है। रामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं।
रामभक्त ही राज करेगा, दिल्ली के सिंहासन पर...
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 28, 2024
और हमारे मोदी जी तो परम रामभक्त हैं... pic.twitter.com/8qkVxsWUSw
योगी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है...जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे। आप सभी लोग प्रभु राम का दर्शन करने आईए, सारी व्यवस्था हम करा देंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में जितने दंगाई थे, उनका राम नाम सत्य हो गया और कब्र भेज दिए गए। पहले कांग्रेस-राजद के शासनकाल में सुबह की शुरुआत घोटाले से होती थी, शाम होते-होते बड़ी ब्लास्ट की खबर आती थी।
कृष्ण-कन्हैया के कार्य को आरजेडी नहीं पूरा करेगी...
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 28, 2024
रामभक्त ही इस कार्य को आगे बढ़ाने जा रहे हैं... pic.twitter.com/s5uFAmHkzX
आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद को सफाया कर दिया गया है। यह नया भारत है। अब एक पटाखा भी फूटता है तो पहले पाकिस्तान सफाई देता है कि उसकी कोई भूमिका नहीं है। योगी ने कहा कि हम सभी अयोध्या और काशी पूरा कर चुके हैं, अब मथुरा की तरफ थोड़े-थोड़े आगे बढ़ गए हैं। कृष्ण- कन्हैया के काम को राजद नहीं कर सकती।
आज अपने चुनाव क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा अंतर्गत फतुहा विधानसभा के अलावलपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के साथ आयोजित कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) May 28, 2024
मेरे परिवारजनों ने बहुत ही उत्साह के साथ रामभक्त योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत किया और… pic.twitter.com/BSEeK2jnki
राजद-कांग्रेस की सरकार बिहार में क्या की, पहले पहचान की संकट थी। उन्होंने कहा कि राजद एक बार फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है। वो चाहते हैं कि अंधेरा रहे। पहले न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी सुरक्षित था। 2017 के पहले यही स्थिति यूपी में थी। लेकिन सात सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ। जितने दंगाइये थे उनका राम नाम सत्य किया और कब्र भेज दिया।
जिन लोगों ने गरीबो की जमीन पर कब्जा किया था, एक-एक कर सभी को छुड़ाये गए नहीं तो बुलडोजर चला दिए गए। योगी ने कहा कि यूपी में सारे माफिया सपा-राजद और कांग्रेस के साथ थे। ये सब चोर-चोर मौसेरे भाई थे। उस समय माफिया चलता था तो सारा प्रोटोकॉल स्थगित हो जाता था।
आज अपने चुनाव क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा अंतर्गत फतुहा विधानसभा के अलावलपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के साथ आयोजित कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) May 28, 2024
मेरे परिवारजनों ने बहुत ही उत्साह के साथ रामभक्त योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत किया और… pic.twitter.com/BSEeK2jnki
जब वहां के लोगों ने हमें मुख्यमंत्री बनाया तो अब माफिया पुलिस के सामने आता है तब पैंट गीली हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा बनोगे तब दूसरे चौराहे पर यमराज तुम्हें उठा ले जायेगा। चिंता मत करो। आज उत्तर प्रदेश पूरी तरह से शांत है।
कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान का राग अलापते हैं, वो भारत में क्यों बोझ बने हुए हैं। मोदी जी ने भारत में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया है। पाकिस्तान में कोई भीख भी देने वाला नहीं। जितनी पाकिस्तान की आबादी है, उससे ज्यादा लोगों को मोदी जी ने गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है।