Relationship Tips: फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स में भूलकर भी ना करें ये 3 काम, वरना हो सकती है दिक्कत

By मनाली रस्तोगी | Published: March 28, 2022 03:55 PM2022-03-28T15:55:57+5:302022-03-28T15:59:27+5:30

फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स में पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ घूमते हैं, फिरते हैं और तमाम चीजें भी एकसाथ करते हैं, लेकिन इस दौरान दोनों की एक-दूसरे के प्रति या रिलेशनशिप के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। 

relationship tips three things you must not do while being friends with benefits | Relationship Tips: फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स में भूलकर भी ना करें ये 3 काम, वरना हो सकती है दिक्कत

Relationship Tips: फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स में भूलकर भी ना करें ये 3 काम, वरना हो सकती है दिक्कत

Highlightsफ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स का कांसेप्ट इन दिनों काफी चलन में है। इस कांसेप्ट के तहत दो लोग आपसी सहमति से इस रिलेशनशिप में आते हैं।

नई दिल्ली: वो दिन गए जब किसी रिलेशनशिप में आने के लिए उसे आधिकारिक करना जरूर हो। आजकल के समय में रिलेशनशिप की कई सारी परिभाषाएं सामने आ चुकी हैं। दरअसल, लोग अपने अनुसार रिलेशनशिप में आना पसंद करते हैं। इसी में से एक है फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स का कांसेप्ट, जो इन दिनों काफी चलन में है।

इस कांसेप्ट के तहत दो लोग आपसी सहमति से इस रिलेशनशिप में आते हैं। फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स में पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ घूमते हैं, फिरते हैं और तमाम चीजें भी एकसाथ करते हैं, लेकिन इस दौरान दोनों की एक-दूसरे के प्रति या रिलेशनशिप के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। 

तो आईए जानते हैं कि फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स के दौरान लोगों को कौन से 3 काम नहीं करने चाहिए:

जलन का भाव ना रखें

जब आप फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स वाले रिश्ते में होते हैं तो आपको ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि ऐसे रिलेशनशिप में एक-दूसरे पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं होता, कोई बंदिश नहीं होती। ऐसे में हो सकता है कि आपका पार्टनर एक समय पर दो लोगों के साथ हो। ऐसी स्थिति में आपको जलने की जरूरत नहीं है। हो सकता है कि इस दौरान आपका पार्टनर आपसे दूसरे पार्टनर के बारे में बातचीत भी करता है, ऐसे में कई बार लोगों में ईर्ष्या के भाव आ जाते हैं जोकि गलत बात है क्योंकि आपने ही अपने लिए फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स वाले रिश्ते को चुना है। 

स्लीपओवर का न बनाएं प्लान

ठीक है आपने फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स को चुना है, लेकिन इस दौरान अपने पार्टनर के साथ स्लीपओवर प्लान करने से बचें। दरअसल, जब दो लोग किसी रिश्ते में काफी करीब आ जाते हैं तब आमतौर पर स्लीपओवर की स्थिति आती है। हो सकता है कि फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स के दौरान ऐसा करने से आप अपने पार्टनर के साथ कई बातें ऐसी साझा कर दें तो बाद में आपके लिए मुसीबत बन सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप इस तरह के रिलेशनशिप के दौरान स्लीपओवर का प्लान न बनाएं।

आपसी विशिष्टता की अपेक्षा न करें

इस तरह के रिश्ते पारंपरिक प्रेमालाप के मानदंडों का पालन नहीं करने के लिए होते हैं। यही कारण है कि फ्रेंड्स विथ बेनेफिट्स के दौरान आपकी एक-दूसरे के प्रति कोई जवाबदेही नहीं होती है। आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ रहने के बावजूद किसी और को डेट कर सकते हो। इसलिए इस तरह के रिश्ते में आप अपने पार्टनर से आपसी विशिष्टता की अपेक्षा न ही करें तो बेहतर होगा।

Web Title: relationship tips three things you must not do while being friends with benefits

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे