Promise Day 2018: अपने पार्टनर से करें ऐसे वादे जो कभी किसी ने ना किए हों
By गुलनीत कौर | Updated: February 11, 2018 10:30 IST2018-02-11T10:21:42+5:302018-02-11T10:30:37+5:30
इम्पोर्टेन्ट डेट्स भले ही भूल जाऊं लेकिन हर दिन को तुम्हारे लिए खास बनाने की कोशिश करूंगा/करूंगी।

Promise Day 2018: अपने पार्टनर से करें ऐसे वादे जो कभी किसी ने ना किए हों
मैं तुम्हें खुश रखूंगा, तुम्हारे दुःख मेरे होंगे, मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा या दूंगी... ऐसे बड़े बड़े वादे तो हर कोई करता है। लेकिन सच तो यह है कि जिंदगी की खुशियां रोजमर्रा की छोटी छोटी बातों में ही छिपी हैं जिन्हें हम रिश्ते में नजरअंदाज कर देते हैं। इस वैलेंटाइन वीक में 'प्रॉमिस डे' पर अपने पार्टनर को कुछ ऐसे वादे करें जो आप निभा भी सकें और यकीन मानिए, ये आपके रिश्ते को सुधारने के काम भी आएंगे।
कुछ भी हो जाए मैं तुमसे कुछ नहीं छुपाऊंगा/छुपाऊंगी
मेरे फोन या लैपटॉप के सभी पासवर्ड तुम्हें पता होंगे
रोजाना घर समय से आने की कोशिश करूंगा/करूंगी
हर झगड़े के बाद अपनी गलती मान लूंगा/लूंगी
मैं अपने अतीत को हमारे आज पर हावी नहीं होने दूंगा/दूंगी
इम्पोर्टेन्ट डेट्स ही नहीं, हर दिन को तुम्हारे लिए खास बनाऊंगा/बनाऊंगी
ड्राइव करते समय कॉल या मैसेज नहीं करूंगा/करूंगी
तुम्हारे परिवार को पूरा सम्मान दूंगा/दूंगी
तुम्हारी हर परेशानी में तुम्हारे साथ रहूंगा/रहूंगी
मेरी जिंदगी में तुम्हारी जगह हमेशा खास रहेगी









