बॉयफ्रेंड के साथ जा रही है New Year Party करने तो जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, कहीं फीका ना हो जाए आपका नया साल
By मेघना वर्मा | Updated: December 31, 2019 12:48 IST2019-12-31T12:48:18+5:302019-12-31T12:48:18+5:30
New Year's Eve 2019 Party: नए साल की पार्टी में डांस और धमाल खूब होता है मगर इस पार्टी में कुछ चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन में इस कदर चूर मत हो जाइएगा कि आपका नया साल ही आप पर भारी पड़ जाए।

बॉयफ्रेंड के साथ जा रही है New Year Party करने तो जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, कहीं फीका ना हो जाए आपका नया साल
बस कुछ ही घंटों बाद पूरी दुनिया नए साल का जश्न मनाएगी। साल 2019 अब कुछ ही घंटों का मेहमान हैं। वहीं नए साल का जश्न लोग अपने तरीके से मनाते हैं। कोई अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाता है तो कोई ट्रिप प्लान करता है। कई लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के साथ नए साल की पार्टी इंज्वॉय करती हैं।
नए साल की पार्टी में डांस और धमाल खूब होता है मगर इस पार्टी में कुछ चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन में इस कदर चूर मत हो जाइएगा कि आपका नया साल ही आप पर भारी पड़ जाए। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के सा न्यू ईयर की पार्टी मनाने जा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
1. ना करने दें ड्रिंक के बाद ड्राइव
अक्सर पार्टीज में लोग ड्रिंक करते हैं। न्यू ईयर पार्टी में भी लोग ड्रिंक्स और फूड इंज्वॉय करेंगे। मगर इस बात का आप ध्यान जरूर दीजिए की आपके दोस्त या आपका बॉयफ्रेंड ड्रिंक करके ड्राइव ना करें। ऐसा करने से पहले तो आपकी सिक्योरिटी पर खतरा हो सकता है या किसी तरह के अनहोनी के चांसेस हो जाते हैं। दूसरा अगर पुलिस ने ड्रिंक करके गाड़ी चलाते पकड़ लिया तो आपको सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है।
2. डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
न्यू ईयर पार्टी में इस कदर चूर ना हो जाएं कि अपने साथ अपने जरूरी कागजात रखना भूल जाएं। पार्टी के लिए घर से निकलने से पहले अपने सभी तरह के कार्ड्स और गाड़ी के कागज संभालकर अपने साथ रख लें। ताकि किसी भी मुश्किल की स्थिती में आपके पास आपके जरूरी डॉक्यूमेंट हो।
3. ऑनलाइन ऑर्डर का ध्यान रहे टाइम
अक्सर न्यू ईयर के टाइम हम लेट नाइन फूड्स भी ऑर्डर करते हैं। मगर इस पार्टी का सेलिब्रेशन करने वाले हैं तो समय का ध्यान रखें। अक्सर न्यू ईयर्स पर होटलों या रेस्टोरेन्ट पर दबाव होता है ऐसे में कई जगह से ऑर्डर लिया भी नहीं जाता। खासकर लेट नाइट ऑर्डर लेने से सभी होटल वाले कतराते हैं।
4. ट्रैफिक रूल्स ना भूलें
इस बात का ध्यान रखें कि पार्टी के लिए कहीं भी और किसी भी वक्त क्यों ना जा रहे हों ट्रैफिक रूल्स को बिल्कुल भी ना भूलें। रेड लाइट के साथ ज्रेबा क्रॉसिंग का भी ख्याल रखें। किसी भी तरह से अगर आप ट्रैफिक रूल्स भूले तो ये आपके लिए भी खतरनाक हो जाती हैं।
5. ना उड़ाएं किसी तरह की अफवाह
त्योहार या न्यू ईयर के मौकों पर प्रशासन मुस्तैद रहती है। ऐसे में व्हॉट्सएप्प या फेसबुक पर भी पुलिस काफी एक्टिव रहती है। किसी भी तरह के गलत या भड़काने वाले मैसेज, पोस्टर या वीडियो शेयर ना करें। फिलहाल देश में कई बातों को लेकर माहौल ठीक नहीं है ऐसे में किसी भी तरह के अफवाहों को ना फैलाएं जिससे माहैल बिगड़ जाए।


