New Year Party में खुद की सुरक्षा के लिए लड़कियों को ध्यान रखनी चाहिए ये 5 बातें, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

By मेघना वर्मा | Updated: December 31, 2019 12:54 IST2019-12-31T12:54:04+5:302019-12-31T12:54:04+5:30

साल 2019 की विदाई और नए साल का स्वागत सब अपने-अपने तरीके से करेंगे। ऐसे में अगर आप अपनी गर्ल्स दोस्तों के साथ किसी पब में पार्टी करने जा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अपनी सुरक्षा से कोई समझौता ना करें।

New Year Party 2020 women must follow these 5 Health and Safety Tips for New Year's Eve Celebration | New Year Party में खुद की सुरक्षा के लिए लड़कियों को ध्यान रखनी चाहिए ये 5 बातें, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

New Year Party में खुद की सुरक्षा के लिए लड़कियों को ध्यान रखनी चाहिए ये 5 बातें, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

Highlightsबहुत सारे लोगों के लिए जश्न का मतलब शराब होता है।अक्सर न्यू ईयर पर हम सोशल मीडिया में अपनी फोटोज और एक्टिविटी के स्टेटस से बाढ़ ला देते हैं।

नया साल बस कुछ ही घंटे की दूरी पर है। आपने भई न्यू ईयर के लिए प्लान बना लिए होंगे। किसी ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के बारे में सोचा होगा तो किसी ने ट्रिप की प्लानिंग भी कर डाली होगी। ऐसे में कई गर्ल का ग्रुप ऐसा होगा जो न्यू ईयर पार्टी मनाने किसी पब या क्लब में जा रहा होगा। 

नये साल का जश्न हर कोई मनाता है। इस बार भी साल 2019 की विदाई और नए साल का स्वागत सब अपने-अपने तरीके से करते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी गर्ल्स दोस्तों के साथ किसी पब में पार्टी करने जा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अपनी सुरक्षा से कोई समझौता ना करें। आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप खुद को किसी भी तरह की अनहोनी से बचा सकते हैं।

1. शराब हो लिमिट में

बहुत सारे लोगों के लिए जश्न का मतलब शराब होता है। आपको भी ड्रिंक्स पसंद है तो नये साल पर ड्रिंक्स करें मगर इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने पूरे होश में हो। शराब पीकर टल्ली बिल्कुल भी ना हो जाएं कि आपको और कुछ होश ही ना रहे। ऐसा आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। 

2. सोशल मीडिया पर ना शेयर करें ये खास चीज

अक्सर न्यू ईयर पर हम सोशल मीडिया में अपनी फोटोज और एक्टिविटी के स्टेटस से बाढ़ ला देते हैं। मगर नए साल के दिन ऐसा बिल्कुल भी ना करें। पार्टी से घर लौटने तक सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से अपना मोबाइल नंबर, पता या लोकेशन शेयर ना करें। सोशल मीडिया पर डाली गई आपकी जानकारी कोई भी पढ़ सकता है और उसका मिसयूज कर सकता है।

3. पेपर स्प्रे सबसे जरूरी

न्यू ईयर पार्टनी से देर रात लौटना भी हो सकता है। आप देर रात के सफर को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपने बैग में अपने साथ एक पेपर स्प्रे जरूर रखें। इससे आप जरूरत के समय इस्तेमाल करें और खुद को सुरक्षित रख सकती हैं।

4. अपना ड्रिंक खुद बनायें

अक्सर पार्टीज में मजाक में लो अक्सर लोग ड्रिंक्स में कुछ मिला देते हैं। बेतर यही होगा कि अपनी ड्रिंक्स आप खुद ही बनाएं। किसी और की दी हुई ड्रिंक्स बिल्कुल ना स्वीकार करें। ये आपको बड़ी मुसीबत में भी डाल सकता है। इसलिए अपने सामने ही ड्रिंक्स बनवाएं या खुद ही अपने ड्रिंक बनाए। 

5. पैरेंट्स को हो जानकारी

नए साल की पार्टी में आप जा रही हों तो इस बात का ध्यान रखें कि अपने मम्मी पापा को इस बात की जानकारी दें दे। इसके अलावा अपनी लाइव लोकेशन अपने पैरेंट्स से शेयर कर सकती हैं जिससे वो आपको ट्रैक कर सकें।

English summary :
If you are going to a party with your girls friends in a pub, then make sure that you do not compromise with your safety. Today we are going to give some 5 must women safety tips which you can use to protect yourself from any kind of trouble.


Web Title: New Year Party 2020 women must follow these 5 Health and Safety Tips for New Year's Eve Celebration

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे