2018 में हर कपल को लेने चाहिए ये 5 संकल्प

By मेघना वर्मा | Updated: December 31, 2017 14:48 IST2017-12-31T13:55:27+5:302017-12-31T14:48:30+5:30

अपने साथ अपने रिश्ते के लिए भी समय निकालिए और अपने पार्टनर के साथ मिलकर इस साल लीजिए ये संकल्प.

This New Year every couples have to make these Resolutions | 2018 में हर कपल को लेने चाहिए ये 5 संकल्प

2018 में हर कपल को लेने चाहिए ये 5 संकल्प

नया साल बस कुछ ही घंटों में दस्तक देने वाला है। कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो नए साल में नए-नए संकल्प ले रहे होंगे। जिम जाने, रोजाना व्यायाम करने, अपने आप को फिट रखने जैसे बहुत से वादे अब तक लोगों ने खुद से कर लिए होंगे। इस नए साल में खुद को फिट रखने के साथ अपने रिश्ते को फिट रखने की भी कोशिश करनी चाहिए। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बता रहे हैं जिन्हें नए साल में अपना कर आप अपने रिश्ते को और भी बेहतर बना सकते हैं।

अपनी तरफ से कोशिश करें

समय के साथ लगभग हर कपल्स के बीच ये समस्या होती है कि दोनों हर चीज के लिए एक-दूसरे को गलत ठहराते हैं। दोनों ही बात खत्म करने की कोशिश नहीं करते। नए साल में अपनी इस आदत को छोड़ दीजिए। अपने पार्टनर को अपनी बातों से मनाने और खुश रखने की कोशिश हर कपल्स को करना चाहिए।

बेडरूम में कुछ नया ट्राई करें

अगर आप बहुत दिनों से रिश्ते में है तो हो सकता है आपके लिए सेक्स बोरिंग हो चुका होगा। नए साल में अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आप अलग तरह के सेक्स मूव्स को चुन सकते है। पार्टनर के साथ मिलकर आप सेक्स के मूव्स में कुछ नया एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। इससे आपकी सेक्स लाइफ में नया कलेवर आएगा। 

सही बातों पर हो बहस

ज्यादातर कपल्स की शिकायत होती है कि उनका पार्टनर बिना किसी वजह के ही लड़ाईयां शुरू कर देते हैं। नए साल में आप इस आदत को बदल कर अपने रिश्ते को खुशनुमा बना सकते हैं। कोशिश करें कि बेवजह बातों पर झगड़ें ना करें और छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज करें।

गैजेट्स को रखिए दूर

माना की आपके ऑफिस का काम और आपकी सोशल लाइफ बहुत जरूरी है लेकिन अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताते समय गैजेट्स का इस्तेमाल कम ही करें तो बेहतर होगा। नए साल में आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का संकल्प लें सकते हैं, जिसमें आप और आप के पार्टनर के बीच किसी भी तीसरे के लिए कोई जगह नहीं होगी फिर चाहे वो मोबाईल फोन हो या लैपटॉप।

खराब आदतों को साथ में कहें अलविदा

हर आदमी के अंदर कुछ बुरी आदतें होती हैं जिनको उनके पार्टनर्स नहीं पसंद करते। इस न्यू ईयर आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपनी बुरी आदतों को साथ में छोड़ सकते हैं। इसके लिए खुद के साथ अपने पार्टनर को भी प्रोत्साहित कीजिए।  
 

Web Title: This New Year every couples have to make these Resolutions

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे