ये हैं रिलेशनशिप से जुड़े 5 मिथक, वादा करके भी कपल्स नहीं कर पाते इन्हें पूरा

By मेघना वर्मा | Updated: March 21, 2020 09:23 IST2020-03-21T09:23:47+5:302020-03-21T09:23:47+5:30

रियल और रील लाइफ के प्यार में बहुत अंतर होता है। रियल लाइफ में ऐसी कई चीजें होती हैं जिनके बारे में कपल डिस्कस तो करते हैं मगर उन्हें पूरा नहीं कर पाते।

myths about love relationship in hindi, relationship goals that experts think can be toxic | ये हैं रिलेशनशिप से जुड़े 5 मिथक, वादा करके भी कपल्स नहीं कर पाते इन्हें पूरा

ये हैं रिलेशनशिप से जुड़े 5 मिथक, वादा करके भी कपल्स नहीं कर पाते इन्हें पूरा

Highlightsपार्टनर की ये एक्सपेक्टेशन होती है कि सामने वाले की सारी चीजें अब उनकी हुईं। हर कपल का सपना होता है कि वो बिल्कुल परफेक्ट कपल बनें।

हम सभी अपनी जिंदगी में एक हेल्दी और हैप्पी रिलेशनशिप चाहते हैं। बिल्कुल हिंदी फिल्मों की तरह, जिसमें ना किसी तरह का झगड़ा हो ना किसी तरह की नेगेटिविटी। बस प्यार ही प्यार हो, वैसे रियल लाइफ में ये सिर्फ एक मिथक है। रियल और रील लाइफ के प्यार में बहुत अंतर होता है। रियल लाइफ में ऐसी कई चीजें होती हैं जिनके बारे में कपल डिस्कस तो करते हैं मगर उन्हें पूरा नहीं कर पाते।

प्यार, दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो एक-दूसरे के साथ मरने-जीने की कसमें खाते हैं। एक साथ कपल्स गोल्स सेट करते हैं मगर कभी-कभी ये कॉमन गोल्स पूरे नहीं होते। अक्सर इन गोल्स को सेट तो कर लिया जाता है लेकिन कपल्स इन्हें निभा नहीं पाते। 

आइए आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ कॉमन रिलेशनशिप गोल्स जो सिर्फ और सिर्फ मिथक हैं-

1. कभी नहीं करेंगे झगड़ा

किसी भी रिश्ते में आते ही कपल्स सबसे पहला जो गोल रखते हैं वो यही कि हम एक-दूसरे से कभी झगड़ा नहीं करेंगे। हमेशा एक-दूसरे की बात मानेंगे। चाहे जो भी हो जाए एक-दूसरे से झगड़ेंगे नहीं। मगर ये सिर्फ एक मिथक ही है। दो लोगों के बीच झगड़े या मन मुटाव ना हो ऐसा हो नहीं सकता। फिर रूठने और मनाने से ये प्यार और बढ़ जाता है। 

2. बनेंगे परफेक्ट कपल

हर कपल का सपना होता है कि वो बिल्कुल परफेक्ट कपल बनें। ऐसा कपल जिसकी लोग मिसालें दें। मगर आपको ये समझना होगा कि कोई भी आदमी या कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता। हर रिश्ते की अलग अहमियत होती है। खासकर प्यार करने वाले रिश्ते में दो अलग-अलग नेचर के लोग होते हैं। दोनों के अलग-अलग विचार-सहमती होते हैं। इसलिए ये रिश्ता कभी परफेक्ट नहीं हो सकता। तो दिखावा करना छोड़े आप जैसे हैं वैसे ही रहें।

3. जो तुम्हारा है वो मेरा है

अक्सर कपल्स ये गोल्स भी सेट करते हैं कि आज से जो तु्म्हारा है वही मेरा। पार्टनर की ये एक्सपेक्टेशन होती है कि सामने वाले की सारी चीजें अब उनकी हुईं। सोशल मीडिया से लेकर दोस्तों तक सभी कुछ वो जानना चाहते हैं। मगर किसी की पर्सनल स्पेस में जाना आगे चलकर आपके झगड़े का कारण बनता है।


 
4. कभी नहीं छुपाएंगे एक-दूसरे से बातें

वैसे तो कपल्स को एक-दूसरे से कोई बात नहीं छिपानी चाहिए। मगर फिर भी ये गोल्स सभी पर फिट नहीं बैठता। कभी-कभी सिचुएशन ऐसी हो जाती है कि आप खुद अपने पार्टनर से चीजें नहीं बता सकते। 

5. एक-दूसरे के बिना नहीं करेंगे कोई काम

ये गोल्स अक्सर नए रिलेशनशिप में आए लोग करते हैं। उनका मानना होता है कि वो कोई भी काम बिना साथी के नहीं करेंगे। कहीं आना हो या कहीं जाना हो हर चीज में वो साथी का साथ ढूंढते हैं। ये भी आगे चलकर टूट ही जाती है।

Web Title: myths about love relationship in hindi, relationship goals that experts think can be toxic

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे