Mother's Day Special 2020: हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती है ये 5 बातें, आप भी पढ़िए
By मेघना वर्मा | Updated: May 9, 2020 15:01 IST2020-05-09T15:00:26+5:302020-05-09T15:01:40+5:30
मई महीने के दूसरे रविवार को देश में मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे 10 मई को मनाया जाएगा।

Mother's Day Special 2020: हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती है ये 5 बातें, आप भी पढ़िए
मदर्स डे का क्रेज युवाओं में काफी होता है। मां को स्पेशल फील करवाने वाले इस दिन को पूरी दुनिया में धूम से मनाया जाता है। वहीं मां और बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे खास रिश्ता होता है। एक बेटी अपने मां के सबसे करीब होती है और एक मां अपनी बेटी की मन के हाल उसके बिना बताए ही पढ़ लेती है।
हर बेटी के लिए उसकी मां बेहद खास होती है। हर बेटी अपनी मां से कुछ कहना चाहती है। अपने दिल की बात उस तक पहुंचाना चाहती हैं। कुछ अपने दिल की बात उन तक खास अंदाज में पहुंचाती हैं तो कुछ अपने दिल में रखकर बस उसका एहसास दिलाती हैं। अगर आप भी एक बेटी हैं तो आप भी अपनी मां से नीचे दिए कुछ वाक्यों को कहना जरूर चाहेंगी।
1. 'आप मेरी हीरो हो'
बेटी के लिए उसकी मां हीरो होती है। पालन-पोषण से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक का जिम्मा उठाती है। हर बेटी अपनी मां से ये कहना चाहती है कि वो उसकी लाइफ की हीरो हैं।
2. 'मुझे माफ कर देना मां'
हर बेटी अपनी मां से अपनी हर गलती के लिए माफी मांगना चाहती है। जितना कष्ट वो उन्हें देती है उन कष्टों के लिए सॉरी बोलना चाहती है।
3. 'मैं आपके जैसी ही बनना चाहती हूं'
हर बेटी बिल्कुल अपनी मां की तरह बनना चाहती है। भले ही बेटी ये बात अपनी मां से कहे नहीं मगर सभी यही सोचती हैं कि वो अपनी मां जैसी हों।
4. 'आप दुनिया की बेस्ट लिसनर हो'
दुनिया में मां ही वो इंसान है जो आपकी बातों को अच्छी तरह सुनती है। ना सिर्फ सुनती है बल्कि उस बात के हिसाब से आपको समझाती भी है। इसलिए हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती है वो दुनिया की बेस्ट लिसनर हैं।
5. 'आप कूलेस्ट मॉम हो'
कभी पापा से छिपकर तो कभी भाई से बचाकर मां आपको वो सभी काम करने देती है जो आप करना चाहते हैं। इसीलिए मां दुनिया की सबसे कूलेस्ट पर्सन होती है।

