मदर्स डे कार्ड पर मां के नाम लिखें ये प्यार भरे संदेश, एक सुंदर कविता भी करें शामिल
By गुलनीत कौर | Updated: May 8, 2019 11:27 IST2019-05-08T10:45:48+5:302019-05-08T11:27:16+5:30
Mother's Day 2019:आने वाली तारीख 12 मई, दिन रविवार को दुनिया भर में मां को समर्पित पर्व 'मदर्स डे' है। यह एक ऐसा खास मौक़ा है जब आप अपनी मां को खुद कार्ड बनाकर दिल से 'थैंक यू' कह सकते हैं।

मदर्स डे कार्ड पर मां के नाम लिखें ये प्यार भरे संदेश, एक सुंदर कविता भी करें शामिल
आने वाले रविवार यानी 12 मई को विश्व मात्र दिवस (Mother's Day 2019) मनाया जाएगा। इस मौके पर दुनिया भर में मां को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बच्चे अपनी मन को खुश करने का भी हर संभव प्रयास करते हैं। कुछ लोग मां को तोहफे देकर खुश करते हैं तो आजकल के बच्चे मां के साथ स्पेशल हॉलिडे भी प्लान करते हैं। मदर्स डे पर अपने हाथों से कार्ड बनाना भी एक ट्रेंड है।
अगर आप ऐसा कुछ करने जा रहे हैं तो इस कार्ड को बनाने के बाद उसमें मां को समर्पित प्यार भरे सन्देश और कविता भी डालें। यहां हम आपको कुछ खास संदेशों और कविताओं की सूचि दे रहे हैं। इसमें से अपनी पसंद का सेलेक्ट करें और अपने हाथों से उसे कार्ड पर लिखें। उसे पढ़ यकीनन आपकी मां खुश हो जाएगी।
मदर्स डे सन्देश (Mother's Day quotes in Hindi)
1) जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था
हैप्पी मदर्स डे
2) ना अपनों से खुलता है
ना गैरों से खुलता है
ये जन्नत का दरवाज़ा
मां के पैरों से खुलता है
हैप्पी मदर्स डे
3) मुझे तो अपने हाथ की
हर एक उंगली से प्यार है
नाजाने मां ने कौन सी उंगली
पकड़ कर चलना सिखाया हो
हैप्पी मदर्स डे
4) कला की दुनिया में ऐसा कुछ नहीं
जैसा उन लोरियों में होता था
जो मैं गाती थीं
हैप्पी मदर्स डे
5) इंसान वो है
जो उसे उसकी
मां ने बनाया है
हैप्पी मदर्स डे
यह भी पढ़ें: मदर्स डे पर इन तोहफों से करें अपनी मां को खुश, कीमत 500 रूपये से कम
मदर्स डे कविता (Mother's Day poem in Hindi)
अपने आँचल की छाओं में
छिपा लेती है हर दुख से वो
एक दुआ दे दे तो
काम सारे पूरे हों
अदृश्य है भगवान
ऐसा कहते हैं जो
कहीं ना कहीं सत्य से
अपरिचित होते हैं वो
खुद रोकर भी हमें
हसाती है वो
हर सलीका हमें
सिखलाती है वो

