पार्टनर नहीं है रोमांटिक तो इन तरीकों से लाइफ को बनाएं खुशनुमा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 16, 2017 05:41 PM2017-12-16T17:41:38+5:302017-12-17T08:56:22+5:30

आपका अनरोमांटिक व्यवहार खुशहाल जिंदगी को बदबार भी कर देता है। ऐसे में पार्टनर अपने इस अंदाज से जीवन को हसीन बना सकता है।

make your partners romantic with the help of these tips | पार्टनर नहीं है रोमांटिक तो इन तरीकों से लाइफ को बनाएं खुशनुमा

पार्टनर नहीं है रोमांटिक तो इन तरीकों से लाइफ को बनाएं खुशनुमा

रिश्तो को खूबसूरत बनाने के लिए रोमांटिक स्वभाव भी जरूरी होता है। रिश्ते में रोमांस होने से आप दोनों में प्यार बना रहता है। कई बार पार्टनर अपनी बातें जाहिर नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से रिश्ते से रोमांस गायह हो जाता  है। आपका अनरोमांटिक व्यवहार खुशहाल जिंदगी को बदबार भी कर देता है। ऐसे में पार्टनर अपने इस अंदाज से जीवन को हसीन बना सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा रोमांटिक होती हैं और वे अपने पार्टनर से भी यही उम्मीद करती हैं कि वे उनके साथ रोमांस करें।

रिश्ते की शुरूआत में तो  रोमांस रहता है लेकिन जब शादी को काफी समय बीत जाता है तो रिश्ते में बोरियत आ जाती है और पार्टनर का रोमांस भी कम हो जाता है। ऐसे में आप कुछ टिप्स की मदद से अपने पार्टनर को फिर से रोमांटिक बना सकते हैं।
क्या हैं खास टिप्स

अपनी भावनाएं बताएं

कहते हैं रिश्ते में शेयरिंग की आदत जरूर होना चाहिए। अगर आप अपने साथी से रोमांस की उम्मीद रखती हैं तो आपको भी उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए। पार्टनर को अपनी फीलिंग्स बताएं और समय-समय पर उनसे प्यार भरी बातें करें। जिससे पार्टनर का मूड भी बदल जाएगा और आपसे रोमांटिक तरीके से बात करेगा।

प्यार का करें इजहार

कई पार्टनर ऐसे होते हैं जो प्यार तो करते हैं लेकिन अपने दिल की बात जाहिर नहीं करते। ऐसे में जब भी पार्टनर काम से थक कर घर आए तो उसे हग करें और आई लव यू कहें। जिससे पार्टनर खुश हो जाएगा और रोमांटिक बातें करने लगेगा। अगर आप उनसे खुद इजहारे मुहाब्बत करें।

डेट पर जरूर जाएं

ऐसा जरूरी नहीं कि शादी से पहले ही लड़का, लड़की डेट पर जाएं। आप शादी के बाद भी आप एक दूसरे के साथ बाहर डिनर पर जा सकते हैं। पार्टनर को रोमांटिक बनाने के लिए महीने में 1-2 बार उनके साथ डेट पर जाएं। ऐसा करने से बाहर के माहौल से आपके पार्टनर को अपके प्लान को देखकर प्यार आएगा।

मनपसंद कपड़े पहनें

महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है। ऐसे में पार्टनर से अपनी तारीफ सुनने के लिए उनकी पसंदीदा ड्रेस पहनें और उसे इंप्रेस करें। पंसदीदा रंग या ऐसे कपड़े जो पार्टनर को पसंद हो पहनने से रोमांटिक माहौल बनता है।

Web Title: make your partners romantic with the help of these tips

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे