IPC धारा 377: क्या होगा जब लड़का लड़के को, लड़की लड़की को करेगी प्रपोज, ऐसा था लोगों का रिएक्शन

By गुलनीत कौर | Published: September 7, 2018 02:42 PM2018-09-07T14:42:06+5:302018-09-07T14:42:06+5:30

सुप्रीम कोर्ट की पाँच जजों की संविधान पीठ ने आईपीसी (IPC) की धारा 377 को असंवैधानिक करार दिया है। सर्वोच्च अदालत के इस फैसले के बाद समलैंगिकता कानून की नज़र में अपराध नहीं रही।

LGBT: People's reaction if a person from same sex proposes them | IPC धारा 377: क्या होगा जब लड़का लड़के को, लड़की लड़की को करेगी प्रपोज, ऐसा था लोगों का रिएक्शन

IPC धारा 377: क्या होगा जब लड़का लड़के को, लड़की लड़की को करेगी प्रपोज, ऐसा था लोगों का रिएक्शन

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईपीसी (IPC) की धारा 377 को हटाने और समलैंगिकता को कानूनी रूप से मान्य करने के बाद जाहिर है कि समाज में कई बदलाव आएंगे। LGBT समुदाय से जुड़े लोगों और जो इस दायरे से बाहर हैं, दोनों के ही बीच विचारों को लेकर काफी अंतर देखने को मिलता है। लेकिन अब जब सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है तो इसके बाद हमें कुछ लोगों से एक सवाल किया। हमने कुछ लड़कों से पूछा कि अगर कोई गे लड़का आकर उन्हें प्रपोज करे तो उनका क्या रिएक्शन होगा। ठीक ऐसा ही सवाल कुछ लड़कियों से भी किया कि अगर कोई लेस्बियन लड़की आकर उन्हें प्रपोज करे तो वे क्या कहेंगी। आइए देखते हैं क्या कहा सभी ने:

1. अगर कोई 'गे' लड़का मेरे पास आया और उसने मुझसे कहा कि वह मुझे पसंद करता है और मुझे डेट करना चाहता है तो सबसे पहले मैं उसकी चॉइस का मान रखूंगा और उसे 'थैंक्स' कहूंगा। लेकिन बाद में उससे कहूंगा कि मुझमें और आपमें अंतर है, इसलिए आगे कुछ नहीं हो सकता है - मोहित सिंह, नॉएडा से

2. मुझे कोई लड़का आकर प्रपोज करे और कहे कि आप 'हॉट' हैं और मुझे बॉयफ्रेंड बनने को कहे तो सबसे पहले तो मुझे वाकई खुद पर नाज़ होगा। कोई मुझे हॉट कहे इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। लेकिन मेरा उसे एक ही जवाब होगा- 'थैंक्स, लेकिन आप इस लिस्ट में पहले इंसान नहीं हैं' - असीम, इंदिरापुरम

3. अगर मेरे पास कोई 'गे' आए तो सबसे पहले मैं उसे प्यार से समझाऊंगा कि देखिए मैं आपके टाइप का नहीं हूं। इसके बाद भी अगर उसने कोई जोर जबरदस्ती की तो शायद मेरा लाइट मूड गुस्से में तब्दील हो जाए - अमन, साउथ दिल्ली

4. समलैंगिक रिश्तों के बारे में बात करना तो दूर हम इस बारे में सोच भी नहीं सकते। क्योंकि हमें अपने समाज से 'निकाला' नहीं चाहिए। इसलिए अगर मेरे साथ ऐसा कुछ होता भी है तो मैं इससे किनारा करने की कोशिश करुंगा - उस्मान खान

5. अगर कोई खूबसूरत लड़की मुझे प्रपोज करती है तो मैं उसे डायरेक्ट मना नहीं कर पाऊंगी क्योंकि वो उसकी फीलिंग्स होगी मगर मैं उसे बाद में समझाकर मना करूंगी। - मेघना, गाजियाबाद

6. मैंने हमेशा ही लोगों की पसंदिगी का मान रखा है और लड़का हो या लड़की, कोई भी आकर मुझे यह कहे कि मैं खूबसूरत हूं और वो मुझे पसंद करते हैं तो ये मेरे लिए खुशी की बात है। और यह सच है कि मुझे कई लड़कियों ने पहले भी प्रपोज किया है और मेरी ओर से जवाब में उन्हें एक ही लफ्ज़ सुनने को मिलता है, 'थैंक्स' - प्रतीक्षा, आर के पुरम

ये भी पढ़ें: LGBTQIA : जानिए इस कम्युनिटी में किस-किस तरह के लोग हैं शामिल

7. देखिए मैं किसी की पसंदिगी पर सवाल नहीं उठाती और ना ही सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कोई आपत्ति जताती हूं। यह सब सोच और मानसिक स्थिति की बात है, तो इस हिसाब से मुझे अगर कोई लड़की आकर प्रपोज करे तो मेरे लिए यह एक 'ऑक्वर्ड' मोमेंट होगा। शायद कुछ सेकंड्स तक मैं कुछ बोल भी ना पाऊं और अगर कुछ कहा भी तो शायद 'सॉरी' शब्द ही मेरे मुंह से निकले - हरप्रीत, दिल्ली

Web Title: LGBT: People's reaction if a person from same sex proposes them

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे