Rose Day Special:आज के दिन गलत रंग का गुलाब देना पड़ जाएगा भारी, गुलाब के रंगों से जानें क्या है उसका मतलब

By मेघना वर्मा | Published: February 7, 2020 08:47 AM2020-02-07T08:47:59+5:302020-02-07T08:47:59+5:30

अलग-अलग भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अलग-अलग रंग के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में प्यार का इजहार करने आप पीले रंग के गुलाब लेकर जाएंगे तो सारा मामला उल्टा पड़ जाएगा।

know the significance of red pink yellow and white roses, real meaning of rose different colors in hindi | Rose Day Special:आज के दिन गलत रंग का गुलाब देना पड़ जाएगा भारी, गुलाब के रंगों से जानें क्या है उसका मतलब

Rose Day Special:आज के दिन गलत रंग का गुलाब देना पड़ जाएगा भारी, गुलाब के रंगों से जानें क्या है उसका मतलब

Highlightsप्यार का इजहार करने के लिए अक्सर लोग लाल रंग को छोड़कर पीला या सफेद रंग के गुलाब को लेकर जाते हैं।गुलाब को ना सिर्फ प्यार का प्रतीक माना जाता है बल्कि इसकी खूबसूरतरी सभी का दिल भी जीत लेती है।

आज से वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। आज यानी 7 फरवरी को रोज सडे से इसकी शुरूआत हो चुकी है। रोज डे के दिन लोग अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। गुलाब को ना सिर्फ प्यार का प्रतीक माना जाता है बल्कि इसकी खूबसूरतरी सभी का दिल भी जीत लेती है। प्यार का इजहार करने के लिए अक्सर लोग लाल रंग को छोड़कर पीला या सफेद रंग के गुलाब को लेकर जाते हैं। सावधान रहें आपकी ये हरकत आपके रिश्ते की डोर को तोड़ भी सकती है।

दरअसल अलग-अलग भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अलग-अलग रंग के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में प्यार का इजहार करने आप पीले रंग के गुलाब लेकर जाएंगे तो सारा मामला उल्टा पड़ जाएगा। वहीं अपने दोस्त को आप लाल रंग का गुलाब देंगे तो आपकी दोस्ती में दरार आ सकती है। 

आइए रोज डे के मौके पर हम आपको बताते हैं क्या होती है गुलाबों के रंग की खासियत और किस रंग से कैसे व्यक्त कर सकते हैं आप अपने विचार।

लाल गुलाब

आप किसी से बेइंत्हा मोहब्बत करते हैं तो इस रोज डे उन्हें सिर्फ एक लाला गुलाब दे दें। लाल गुलाब आपके प्यार को उन तक पहुंचा देगा। लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। इसलिए तो प्यार का इजहार हमेशा लाल गुलाब से ही करना चाहिए। 

गुलाबी गुलाब

अलग आप किसी को मन ही मन चाहते हैं लेकिन उनसे कह नहीं पा रहे या आपको ये नहीं पता की सामने वाले का आपकी इस भावना पर क्या रिएक्शन है तो ऐसी स्थिती में आप उन्हें लाल नहीं बल्कि गुलाबी गुलाब दें। गुलाबी गुलाब देकर आप अपने चाहने वाले को प्रपोज कर लेंगे।

 

सफेद गुलाब

सफेद रंग शांती का प्रतीक है। सफेद रंग आंखों को और दिल को ठंडक पहुंचाता है। गुलाब के मामले में भी सफेद गुलाब यही करता है। अगर आपकी आपके पार्टनर के साथ या दोस्त के साथ झगड़ा चल रहा हो तो उन्हें मनाने के लिए आप सफेद गुलाब ले जा सकते हैं। इसे देकर आप उनसे सॉरी बोलेंगे तो वो जल्दी मान जाएंगे। 

पीला गुलाब

अगर आपके मन में किसी से दोस्ती बढ़ाने की इच्छा हो तो उसे पीला रोज डे। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है। दोस्ती की मंजूरी मिलने के बाद ही आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं। दोस्त मेल हो या फीमेल आप किसी को भी पीला रंग का गुलाब दे सकते हैं। 

Web Title: know the significance of red pink yellow and white roses, real meaning of rose different colors in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे