इन 4 तरीकों से छिपायें ऑफिस वाला प्यार, किसी को नहीं लगेगी भनक
By गुलनीत कौर | Updated: May 22, 2018 11:12 IST2018-05-22T11:12:40+5:302018-05-22T11:12:40+5:30
ऑफिस में आप दोनों एक दूसरे से जितना अधिक बातें करेंगे, उतना ही सबका शक बढ़ेगा।

Office affair
स्कूल और कॉलेज में अगर अपनी ही क्लास मने इसी के साथ लव अफेयर की शुरुआत हो जाए तो इसे क्लास के बाकी बच्चों से छिपा पाना मुश्किल होता है। फिर भी कुछ लोग केवल दोस्तों की तरह बहेव करके बातों को छिपा लेते हैं। लेकिन बात जब ऑफिस में बने अफेयर की हो तो फिर चाहे कुछ भी कार्लो, ऑफिस के अन्य लोगों को इसकी भनक लग ही जाती है।
अक्सर हमें ऑफिस में कुछ लोग ऐसे मिल जाते हैं जिनके साथ हम सबसे अधिक बात करते हैं, लंच और चाय-कॉफी पीने के लिए भी उन्हीं के साथ जाते हैं। साथ में इतना वक्त बिताने से कई बार रिश्ता ऑफिस कलीग से दोस्ती तक और फिर धीरे-धीरे प्यार में भी बदल जाता है। कुछ लोग अपने इस अफेयर को खुल्लम खुल्ला स्वीकार करा लेते हैं। लेकिन कई लोग इसे ऑफिस के लोगों से छिपाने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे लोग अगर आगे बताई जा रही 4 बातों का ध्यान रखें तो अपने ऑफिस अफेयर को लोगों से आसानी से छिपा सकेंगे।
1. हर समय साथ ना रहें
अगर आप चाहते हैं कि ऑफिस में लोगों को आप दोनों के लव रिलेशनशिप की भनक ना लगे, तो कम से कम जब तक आप दोनों ऑफिस में हैं, तब तक एक दूसरे से थोड़ी दूरी बना लें। साथ में ज्यादा ना बैठें, उनके साथ अकेले में लंच या कॉफी के लिए ना जाएं।
2. इग्नोर करना सीखें
ऑफिस में आप दोनों एक दूसरे से जितना अधिक बातें करेंगे, उतना ही सबका शक बढ़ेगा। इसलिए एक दूसरे से कम बात करें और इग्नोर करना सीखें। अगर ऑफिस में आप दोनों की टीम भी एक ही है तो उनसे केवल काम की बात करें। इससे किसी को शक नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: किस राशि का लड़का आपके लिए होगा परफेक्ट बॉयफ्रेंड, जानिए
3. बार-बार उनके आसपास ना दिखें
ऑफिस में जब लोगों को किसी के लव अफेयर की भनक लगने लगती है तो वे उस कपल की हर हरकत पर ध्यान देते हैं। इसलिए ऑफिस में बार-बार अपने पार्टनर की सीट के पास ना जाएं। केवल काम पड़ने पर ही जाएं।
4. मूड पर रखें कंट्रोल
अगर आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोंक-झोक हुई है और आप दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं तो इसे ऑफिस में दिखाने से बचें। अगर किसी दिन आप दोनों का ही मूड खराब होगा तो सब समझ जाएंगे कि आप दोनों के बीच कुछ तो हुआ है। इसलिए झगड़ा होने पर भी ऑफिस में स्वस्थ माहौल बनाएं और उनसे काम की बातें करते रहें।
फोटो: लिव साइंस
