बॉयफ्रेंड आपसे करवाना चाहता है ये काम, तो इस रिश्ते के बारे में फिर से सोचना है जरूरी

By मेघना वर्मा | Updated: July 18, 2020 06:13 IST2020-07-18T06:13:09+5:302020-07-18T06:13:09+5:30

पार्टनर की डिमांड को पूरा करते-करते कहीं ऐसा तो नहीं कि आपने अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को दर-किनारे कर लिया हो।

if your partner want you to do something these you must have to re-consider this relationship again | बॉयफ्रेंड आपसे करवाना चाहता है ये काम, तो इस रिश्ते के बारे में फिर से सोचना है जरूरी

बॉयफ्रेंड आपसे करवाना चाहता है ये काम, तो इस रिश्ते के बारे में फिर से सोचना है जरूरी

Highlightsआप किसी से प्यार करते हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि आप खुद को चेंज करें।एक रिश्ते में पर्सनल स्पेस बहुत जरूरी होता है।

जब आप प्यार में होते हैं तो आपका पार्टनर आपके लिए सबकुछ होता है। उसकी खुशी के लिए उसकी हंसी के लिए आप सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। जो की सही भी है मगर इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप प्यार में कुछ ऐसी  चीजें कर जाएं जो गलत भी हो और आपका सेल्फ रिस्पेक्ट भी गिरा दे। 

अपने पार्टनर की डिमांड को पूरा करते-करते कहीं ऐसा तो नहीं कि आपने अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को दर-किनारे कर लिया हो। कितने ही शोधों में इस बात का खुलासा हुआ है कि प्यार का ये रिश्ता तब तक टिकता है जब तक आप आप सामने वाले की बात मानते हैं। 

1. बिना आपकी सहमती के होना चाहता हो फीजिकल

प्यार का रिश्ते में सहजता और आपकी सहमती दोनों होना जरूरी है। अगर आपका पार्टनर बिना आपकी मर्जी के या आपकी सहमती के आपसे संबंध बनाने की कोशिश करते हैं या किसी भी तरह से आपके साथ ऐसी हरकत करते हैं जिसके लिए आप पूरी तरह से तैयार नहीं है तो आप इसका विरोध कर सकती हैं। आपको इस बारे में पार्टनर से खुलकर बात करना होगा।

2. जब खुद को समझने लगे आपकी प्रायोरिटी

हां वो आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड हैं मगर इसका ये मतलब नहीं कि आपकी फैमिली से ज्यादा आप उन्हें प्रायोरिटी दें। वैसे प्रयोरिटी बहुत हद तक सिचुएशन पर भी निर्भर करती है। आपका पार्टनर आपके दिल के बहुत करीब है मगर जिस समय आपकी फैमिली या दोस्तों को आपकी जरूरत है उस समय वो आपकी प्रायोरिटी लिस्ट में नंबर एक पर होने चाहिए।

3. पर्सनल स्पेस में दखल अंदाजी

एक रिश्ते में पर्सनल स्पेस बहुत जरूरी होता है। जब आपके पर्सनल स्पेस में कोई घुसने लगे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। फिर चाहे वो आपका पार्टनर ही क्यों ना हो। आपके सोशल अकाउंट से लेकर मोबाइल फोन के डायल बॉक्स पर अगर वो नजर रखते हों तो आपको इस रिश्ते के बारे में दोबारा जरूर सोचना चाहिए।

4. करने लगें आपको चेंज

आप किसी से प्यार करते हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि आप खुद को चेंज करें। आपका पार्टनर जैसा है उसे वैसे एक्सेप्ट करें और आपके पार्टनर को भी आपको वैसा ही एक्सेप्ट करना चाहिए जैसे कि आप हैं। इसलिए खुद को बदलकर आप बहुत बड़ी भूल करेंगे।

5. शादी के लिए जोर जबरदस्ती

शादी किसी के लिए भी बड़ा निर्णय होता है। इसे लेने से पहले सभी चीजों को अच्छे से समझना जरूरी है। इसलिए शादी के लिए अगर वो आपको फोर्स कर रहे हैं तो भी आपको इस डिसिजन के बारे में सोचना चाहिए।

Web Title: if your partner want you to do something these you must have to re-consider this relationship again

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे