इंटरनेट और सोशल साइट्स पर नहीं, यहां मिलेगा आपको अपना पार्टनर
By मेघना वर्मा | Updated: January 11, 2018 15:51 IST2018-01-11T14:29:01+5:302018-01-11T15:51:24+5:30
हो सकता है कि यहां फिल्मों के हीरो-हिरोइन की तरह आपसे कोई टकरा जाए।

इंटरनेट और सोशल साइट्स पर नहीं, यहां मिलेगा आपको अपना पार्टनर
कहते हैं प्यार करने की ना तो कोई उम्र होती है और ना ही कोई जगह, ये कहीं भी और कभी भी हो जाता है। तो अगर आप भी अपने लिए नया प्यार खोज रहे हैं तो हम आपकी कुछ अलग अंदाज में मदद करना चाहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको आपका पार्टनर मिल सकता है। संभव है कि आपका भी पार्टनर आपको फिल्मों के हीरो-हिरोइन की ही तरह टकराए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको आपका पार्टनर मिल सकता है।
शादी
पार्टनर को ढूंढ़ने के लिए सबसे सही जगह है शादी। भारत में शादी एक बड़े उत्सव की तरह से मनाई जाती है। कई बार आप कुछ शादियों में जाने का प्रयास भी नहीं करते, खासकर तब जब आप ज्यादा घुल-मिल नहीं पाते। लेकिन आपको बता दें कि शादी एक ऐसी जगह है जहां आपको आपकी पसंद मिलने की संभावना ज्यादा होती हैं क्योंकि शादियों में बहुत दूर-दूर से दूल्हा दुल्हन और उनके दोस्त और परिवार वाले आते हैं। दोनो तरफ के लोगों में ताल-मेल तो होती ही है साथ ही लड़के- लड़कियों के बीच बात भी होती है। तो हो सकता हैं इन्ही बात चीत के दौरान आपको आपका सही पार्टनर मिल जाए।
जिम या फिटनेस क्लब
अपनी पंसद के पार्टनर को ढूंढ़ने के लिए जिम भी अच्छी जगहों में से एक है। जिम में सिर्फ अपनी बॉडी पर ही ध्यान ना दें बल्कि अपनी आंखें भी खुली रखें। वैसे इस बात का खास ध्यान दें अगर आपको जिम में कोई लड़की पसंद आई है तो पहल करने से पहले ध्यान रखें कि तरीका अच्छा होना चाहिए। सबसे पहले आपको उनसे दोस्ती करने की कोशिश करनी चाहिए। उसके बाद भी उससे बातें करें जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपको जिसकी तालाश है, ये वही है कि नहीं।
म्यूजिक कॉन्सर्ट
अगर आपको म्यूजिक पसंद है तो आप अपने पार्टनर में भी म्यूजिक के प्रति लगाव चाहेंगे। दोनों की ही म्यूजिक में रुचि हो तो आप दोनों के बीच बात शुरू करने का सबसे अच्छा मौका एक म्यूजिक कॉन्सर्ट हो सकता है। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले या बाद में ही बात करने की कोशिश करें क्योंकि शोर की वजह से आप सही से बात नहीं कर पाएंगे। कॉन्सर्ट के दौरान आप उन्हें अपने साथ डांस के लिए भी पूछ सकते हैं।
ऑफिस
पार्टनर ढूंढ़ने के लिए ऑफिस भी एक अच्छी जगहों में से एक हैं। जाहिर सी बात है कि यह आपके काम करने की जगह है लेकिन आपको अगर अपने आस पास कोई सहकर्मी पसंद आता है तो आप उनसे ऑफिस टाइम के बाद बातचीत कर सकते हैं। आपको सावधान रहना होगा और अगर सामने वाला आपमें रूचि नहीं दिखाता तो आप दूरी बना लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी मुलाकात की जगह दफ्तर से दूर हो, ताकि ऑफिस में किसी को आपके रिश्ते के बारे में पता ना चले, वरना आप गॉसिप का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा होना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
बार और नाइट क्लब
अपने मैच को ढूंढ़ने के लिए बार और नाइटक्लब प्रमुख स्थानों में से एक है। अगर आप आराम से लोगों के साथ घुल मिल जाते हैं तो आपको ऐसी जगह बिल्कुल परेशानी नहीं होगी और आप अपने आप से अपना मैच ढूंढ लेंगे। अगर आप अपनी मैच को ढूंढने के लिए बार जाते हैं तो इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आप बहुत तरह की लड़कियों से मिलेंगे। जिससे आप अपनी पसंद की लड़की पर हिट कर सकते हैं।