इन वजहों से डेटिंग प्लैटफॉर्म पर आप बार-बार होते हैं रिजेक्ट, भूलकर भी न करें ये गलती

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 16, 2019 17:18 IST2019-09-16T17:18:03+5:302019-09-16T17:18:03+5:30

कई बार लोग इसके पीछे के कारण को समझ नहीं पाते हैं। अगर आप उस इंसान को डेट करना चाहते हैं जो आपको पसंद है तो सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे वो भी आपको पसंद करें और आपको डेट करने का सोचे।

how to use dating platforms effectively, 3 major reasons to get rejected on dating Platforms in Hindi | इन वजहों से डेटिंग प्लैटफॉर्म पर आप बार-बार होते हैं रिजेक्ट, भूलकर भी न करें ये गलती

major reason to get rejected on dating Platforms

Highlightsकई बार आपकी फोटो ही काफी होती है सामने वाले के रिजेक्ट के लिएडेटिंग ऐप में अपने बारे में सब कुछ सही-सही लिखें

आजकल बाजार में कई तरह के डेटिंग ऐप्स आ गए हैं। युवाओं से लेकर हर उम्र का आदमी इन डेटिंग प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करता है। लेकिन डेटिंग प्लैटफॉर्म के जरिए डेट करना अक्सर आसान नहीं होता है।

इन डेटिंग प्लैटफॉर्म पर कई तरह के लोग होते हैं जिनकी अलग-अलग पसंद और नापसंद होते हैं। कई बार डेटिंग प्लैटफॉर्म पर हमें जो पसंद आते हैं वो हमें डेट नहीं करना चाहते। इससे लोग निराश हो जाते हैं और उनका दिल टूट जाता है।

कई बार डेटिंग प्लैटफॉर्म पर हमें जो पसंद आते हैं वो हमें डेट नहीं करना चाहते
कई बार डेटिंग प्लैटफॉर्म पर हमें जो पसंद आते हैं वो हमें डेट नहीं करना चाहते

लेकिन कई बार लोग इसके पीछे के कारण को समझ नहीं पाते हैं। अगर आप उस इंसान को डेट करना चाहते हैं जो आपको पसंद है तो सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे वो भी आपको पसंद करें और आपको डेट करने का सोचे।

प्रोफाइल पिक्चर का सही ना होना

कई बार आपकी फोटो ही काफी होती है सामने वाले के रिजेक्ट करने के लिए। डेटिंग प्लैटफॉर्म पर अगर आपने अपनी सिंगल और ब्लर पिक्चर दे रखी है तो आप इस उम्मीद में ना रहे कि कोई आपसे बात करने की कोशिश करेगा। आपकी सिंगल और ब्लर फोटो से सामने वाला आपको क्या ही पता लगा सकता है। ऐसे में ज्यादातर होता है कि सामने वाला इरिटेट होकर आपको रिजेक्ट कर देता है।

कई बार आपकी फोटो ही काफी होती है सामने वाले के रिजेक्ट करने के लिए
कई बार आपकी फोटो ही काफी होती है सामने वाले के रिजेक्ट करने के लिए

बिना स्माइल की फोटो

मुस्कुराहट आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है। तो अगर आपने अपनी डेटिंग ऐप पर अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर नहीं लगाई है तो आपको कोई भी राइट स्वाइप नहीं करेगा क्योंकि इससे आपकी इमेज खराब होती है। इसलिए हमेशा ऐसे डेटिंग प्लैटफॉर्म पर स्माइल वाली फोटो डालें।

बायो अपना सही न देना

डेटिंग ऐप में अपने बारे में सब कुछ सही-सही लिखें। हालांकि ऐसे ऐप्स में अपनी सारी जानकारी नहीं देनी चाहिए लेकिन जो भी लिखें वो साफ और सही जानकारी दें। आपका बायो ऐसा होना चाहिए जिससे कोई देखे तो वो आपसे बात करना चाहें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो कोई राइट स्वाइप करेगा।

डेटिंग ऐप में अपने बारे में सब कुछ सही-सही लिखें
डेटिंग ऐप में अपने बारे में सब कुछ सही-सही लिखें

डेटिंग ऐप पर आपको अपनी प्रोफाइल अच्छे तरीके से बनानी चाहिए ताकि आप जिसको चाहते हैं वो आपको राइट स्वाइप करें और आपके साथ डेट पर जाए।

Web Title: how to use dating platforms effectively, 3 major reasons to get rejected on dating Platforms in Hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे