अगर आपके पार्टनर से मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझिए धोखेबाज हैं वो, फौरन कर लीजिए ब्रेकअप

By मेघना वर्मा | Updated: January 4, 2020 10:50 IST2020-01-04T10:50:43+5:302020-01-04T10:50:43+5:30

कई बार ऐसा होता है कि आपके पार्टनर की जिंदगी में कोई और होता है। कई बार वो आपके सामने रहते हुए भी आपके नहीं होते।

how to find that your partner is cheating on you | अगर आपके पार्टनर से मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझिए धोखेबाज हैं वो, फौरन कर लीजिए ब्रेकअप

अगर आपके पार्टनर से मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझिए धोखेबाज हैं वो, फौरन कर लीजिए ब्रेकअप

Highlightsआपका पार्टनर आपसे कमिटमेंट करने से डरता है।सबसे पहला इशारा आपको उसी समय मिल जाना चाहिए जब आपका पार्टनर आपसे छिप कर किसी से बात करता हो।

प्यार की नींव ईमानदारी और सच्चाई होती है। जब दो लोग प्यार में होते हैं तो ये जरूरी हो जाता है कि आप दोनों ही एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी दिखाएं। कई बार पार्टनर ऐसे भी होते हैं जो सामने वाली की भावनाओं को ना सिर्फ मजाक उड़ाते हैं बल्कि उन्हें धोखा भी देते हैं। ऐसी स्थिती में अगर आप कुछ चीजों पर गौर करें तो इन धोखे देने वालों को कुछ संकेत देकर पहचाना भी जा सकता है।

कई बार ऐसा होता है कि आपके पार्टनर की जिंदगी में कोई और होता है। कई बार वो आपके सामने रहते हुए भी आपके नहीं होते। ऐसे में उनके दिए कुछ संकेतों से आप ये पता लगा सकते हैं कि वो आपको धोखा दे रहें हैं। 

1. आपसे छिप कर किसी से बात करना

सबसे पहला इशारा आपको उसी समय मिल जाना चाहिए जब आपका पार्टनर आपसे छिप कर किसी से बात करता हो। आपसे अक्सर कोई ना कोई बात छिपाता हो। आपसे अपनी मोबाइल की चैट छिपाए या आपके कमरे के अंदर आते ही झटके से फोन रख दे। अगर आपके सामने वो कोई कॉल नहीं लेता या छिप कर मैसेज करता है तो समझ लें कि ये आपके लिए खतरे की घंटी है।

2. हर बार किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा करना

ऐसे लोग हमेशा आपसे लड़न का बहाना ढूंढते हैं। बात कोई भी हो छोटी से छोटी वो हर चीज में बस लड़ने को तैयार रहते हैं। हमेशा आपकी छोटी-छोटी बात से आपसे नाराज हो जाते हैं। अपनी मन की बात ना होने पर झगड़ा करते हुए हर बार छोड़ने की धमकी देने लगे तो ये भी साइन होता है कि आपसे उन्हें दूर हो जाना चाहिए।

3. हमेशा व्यस्त रहना

अगर आपका पार्टनर खुद को हमेशा बिजी बताता है या आपसे बात करने तक के लिए उसके पास समय नहीं है तो ये आपके कमजोर रिश्ते की निशानी हो सकती है। हां बहुत बार काम को लेकर ऐसा हो जाता है मगर इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि ये सिलसिला महीनो-महीने चलता रहे।

4. कमिटमेंट ना करना

सबसे बड़ा प्वॉइंट यही होता है अगर आपका पार्टनर आपसे कमिटमेंट करने से डरता है या झिझकता है। अगर आपका पार्टनर आपके परिवार वालों या दोस्तों से नहीं मिलना चाहता तो आपके रिश्ते के लिए ये खतरे की घंटी हो सकती है। इस मामले में आप अपने पार्टनर से बात जरूर करें।

5. मतलब के समय याद करना

अक्सर ऐसा तब होता है जब आपके पार्टनर आपसे सिर्फ आपको काम के लिए कॉल करते हैं। इसके अलावा अगर आपको उनका व्यवहार अजीबो-गरीब लगे या आपको ऐसा लगे की वो आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं तब भी आप अपने पार्टनर से बातें कर सकते हैं।

Web Title: how to find that your partner is cheating on you

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे