पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो इन 7 बातों को दिमाग में छाप लें, वरना भविष्य में होगा पछतावा

By मेघना वर्मा | Updated: December 22, 2019 10:48 IST2019-12-22T10:48:12+5:302019-12-22T10:48:12+5:30

अगर आप पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो किसी दोस्त के घर या होटल के कमरे में जाने से बचें। इसके लिए अपना घर या पार्टनर का घर ही चुनें।

how to do first time sex, things you should know before you are going to do first time sex | पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो इन 7 बातों को दिमाग में छाप लें, वरना भविष्य में होगा पछतावा

पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो इन 7 बातों को दिमाग में छाप लें, वरना भविष्य में होगा पछतावा

Highlightsआज हम आपको ऐसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें पहली बार सेक्स करते समय ध्यान में रखने की जरूरत है। अगर आपको किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने का मन नहीं है तो अपने मन पर किसी भी तरह का प्रेशर ना बनाएं।

भारत में सेक्स को लेकर कई टाबू बनाए गए हैं। सेक्स से जुड़ी कई ऐसी बातें भी हैं जिन्हें करने से हर कोई कतराता है। खासकर पहली बार सेक्स करने को लेकर हमारे मन में कई सवाल ऐसे होते हैं जिन्हें आप किसी के साथ डिस्कस भी नहीं करने से बचते हैं। यही कारण है कि पहली बार सेक्स करने में लोग अक्सर कुछ गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से भविष्य में बहुत सी मुसीबतों को झेलना पड़ता है। 

आज हम आपको ऐसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें पहली बार सेक्स करते समय ध्यान में रखने की जरूरत है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते को और आगे बढ़ाना चाहती हों या फिर शादी के बाद पहली रात हो ये एहसास हर किसी के लिए खास होता है। इसलिए इस एहसास को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान जरूर दें।

पहली बार करने जा रहे हैं सेक्स तो जरूर ध्यान में रखें ये बातें

1. सबसे जरूर है कंफर्ट

इस बात को सबसे ज्यादा ख्याल रखें कि आप सेक्स की तरफ तभी आगे बढ़ें जब आप कंफर्टेबल हों। अगर आपको किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने का मन नहीं है तो अपने मन पर किसी भी तरह का प्रेशर ना बनाएं। सेक्स एक ऐसी चीज है जिसके लिए खुद पर प्रेशर बनाने के बाद आप खुद पछता भी सकते हैं। इसलिए तभी आगे बढ़ें जब आप कंफर्ट में हो।

2. नकली ऑर्गैज्म दिखाना जरूरी नहीं

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने पार्टनर की खुशी के लिए ऑर्गेज्म को दिखाते हैं। मगर ऐसी गलती बिल्कुल ना करें। अगर आपको सेक्स में ऑर्गेजम नहीं मिला हो ता नकली ऑर्गेजम का दिखावा ना करें। ऐसा करने से आपको फ्यूचर में इसके लिए परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए अगर ऑर्गेज्म नहीं मिला तो उसका दिखावा भी ना करें। 

3. ड्रैसिंग में हो कंफर्ट

पहली बार सेक्स का प्लान कर रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें आपकी ड्रेस आपके पार्टनर की पसंद की होनी चाहिए। हां मगर इसका ये मतलब नहीं कि दिखावे में आप कुछ भी पहन लें। वहीं पहनें जिसमें आप कंफर्टेबल हों। ताकी बाद में आपको इसके लिए किसी तरहा का पछतावा ना हो और आगे भी कभी वो आउटफिट पहनने में आपको दिक्कत ना हों।

4. फोरप्ले का लें मजा

किसी भी सेक्स से पहले फोरप्ले का होना जरूरी होता है। यह समझ लें जो मजा सफर में है वो मंजिल में नहीं। इसलिए किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करें। बहुत संभव हैं कि जल्दबाजी में आप कुछ गलती कर दें या आप किसी तरह से चोटिल हो जाएं। सेक्स से पहले नैचुरल लूब्रिकेशन जरूरी है। स्पर्श से हमारे दिमाग में ऑक्सिटोसिन नामक हार्मोन रिलीज होता है। इसके बाद ही सेक्स की शुरुआत करें।

5. सेफ्टी फर्स्ट

अगर आप पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो किसी दोस्त के घर या होटल के कमरे में जाने से बचें। इसके लिए अपना घर या पार्टनर का घर ही चुनें। क्योंकि अगर आप जगह को लेकर कॉन्शस रहेंगे तो आप सेक्स को पूरी तरह इंज्वॉय नहीं कर पाएंगे। इसलिए इसके लिए कोई सेफ प्लेस ही चुनें ताकी आप दिमागी रूप से शांत रहें।

6. कॉडोम पहनना न भूलें

ये सबसे जरूरी है। अगर आप नहीं चाहते कि आपको किसी भी तरह का इन्फेक्शन हो(अक्सर पहली बार सेक्स करने पर इन्फेक्शन की समस्या हो जाती है ऐसे में तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें।) तो कॉडोम जरूर पहनें। इससे आपको अनचाही प्रेग्नेंसी से भी राहत मिलेगी।

7. धीरे-धीरे करें शुरुआत

सेक्स तक पहुंचने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़े। किसी भी चीज की शुरुआत बात से होती है। आप भी पार्टनर के साथ बात करें, एक-दूसरे के साथ टाइम बिताएं, एक दूसरे को महसूस करें इसके बाद ही सेक्स की ओर आगे बढ़ें। जल्दबाजी से कुछ हाथ नहीं आएगा।

Web Title: how to do first time sex, things you should know before you are going to do first time sex

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे