घर में है जवान देवर तो जरूर ध्यान में रखें ये 5 बात, बैठ जाएगी परफेक्ट ट्यूनिंग

By मेघना वर्मा | Published: June 9, 2020 11:18 AM2020-06-09T11:18:47+5:302020-06-09T11:18:47+5:30

देवर-भाभी का रिश्ता खास होता है। ये रिश्ता दोस्ती का भी होता है और प्यार का भी। भाभी, देवर को मां की तरह प्यार भी करती है और दोस्त की तरह समझाती भी है मगर आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके इस रिश्ते में दरार भी ला सकती है।

how to deal manage bhabhi devar rishta, things to keep in mind when you have younger brother in law | घर में है जवान देवर तो जरूर ध्यान में रखें ये 5 बात, बैठ जाएगी परफेक्ट ट्यूनिंग

घर में है जवान देवर तो जरूर ध्यान में रखें ये 5 बात, बैठ जाएगी परफेक्ट ट्यूनिंग

Highlightsआपके और आपके देवर के बीच दोस्त जैसा रिश्ता भी हो सकता है।शादी के बाद ससुराल वालों के साथ ट्यूनिंग बिठाना थोड़ा मुश्किल होता है।

आपकी अभी-अभी शादी हुई हो या कुछ महीनें बीत गए हों ससुराल वालों के साथ समय बिताने और उनके साथ मेलजोल करने में समय लग जाता है। खासकर भाभी और देवर के रिश्ते में ट्यूनिंग बिठाने में मुश्किल जरूर होती है। कभी आपको थोड़ी हिचक होती है तो कभी देवर झिझक जाते हैं। मगर आपकी लापरवाही से इस रिश्ते में दरार भी आ सकती है। 

आपके घर में भी अगर आपका जवान देवर है तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है। भाभी और देवर का रिश्ता वैसे भी खास होता है मगर इस रिश्ते में थोड़ी सी डगमगाहट आपके रिश्ते को बिगाड़ सकती है। इसलिए थोड़ा सा ध्यान दें-

1. तय हो सीमा

भाभी और देवर का रिश्ता जैसा भी हो मगर एक समय तय करना जरूरी हैं। जिस तरह सास और ससुर के साथ एक सीमा होती है उसी तरह देवर के साथ भी सीमा तय करना जरूरी है। आपके और आपके देवर के बीच एक मर्यादा बर्करार होनी चाहिए। इससे तनाव और शर्मिंदगी नहीं होगी।

2 ना दें दखल

आपको ये सझना होगा कि भले ही आपको और आपके देवर की बहुत ज्यादा जमती हों मगर एक-दूसरे की जिंदगी में दखल देना सही नहीं। देवर की पर्सनल लाइफ है उससे जुड़ी चीजों पर आप उसे सही गलत समझा सकती हैं। मगर उसमें आप किसी भी तरह से दखल ना दें तो ही बेहतर।

3. पति और देवर के बीच में आप ना बोलें

पति और देवर का अपना अलग रिश्ता है इसलिए कभी भी अपने देवर और पति के बीच में ना बोलें। आपके पति का छोटा भाई है अगर उन्हें आपके पति डांट भी दें या दोनों में बहस हो जाए तो आप उस बहस में शामिल ना हों। आपको ये नोंकझोंक ना तो आपके पति को पसंद आएगा ना आपके देवर को।

4. सीक्रेट ना रखें

आपके और आपके देवर के बीच दोस्त जैसा रिश्ता भी हो सकता है। आप उसे दोस्त की तरह समझा भी सकती है। आपका और उनका रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि वो आपको अपनी परेशानी बता सकें। जिसपर आप उन्हें सही राह दिखाएं।

5. पैसों के मामले में ठीक तरह करें डील

अगर आपके पति ने देवर को पैसे नहीं दिए हैं और आपका देवर आपसे छिपकर पैसे मांगता है तो इस मामले को बहुत म्च्योरली हैंडिल करें। एक बार पैसे देने के बाद वो लगातार आपके पास पैसों की मांग करने आएंगे। ऐसे में अगर आपके पति को ये पता चल गया कि आपके पीठ पीछे आप उन्हें पैसे देती हैं तो ये आपके और आपके पति के बीच झगड़े का कारण बन सकती है। 

Web Title: how to deal manage bhabhi devar rishta, things to keep in mind when you have younger brother in law

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे