Happy New Year 2020: इन 15 बधाई संदेशों और मैसेज से दें नये साल की बधाई, रिश्ता होगा मजबूत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2019 16:10 IST2019-12-30T16:10:04+5:302019-12-30T16:10:48+5:30

Happy New Year 2020 Images, Greeting, Shayari, Status & Wallpaper: आप भी अपने जानने वालों को कुछ बधाई संदेशों को भेजकर आप नए साल की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Happy new year 2020 images, greeting, shayari, status, wallpaper, quotes, gif images, wishes for whatsapp, facebook, Instagram stories | Happy New Year 2020: इन 15 बधाई संदेशों और मैसेज से दें नये साल की बधाई, रिश्ता होगा मजबूत

Happy New Year 2020: इन 15 बधाई संदेशों और मैसेज से दें नये साल की बधाई, रिश्ता होगा मजबूत

Highlightsनए साल में आप भी अपनों को बधाई संदेश देकर उन्हें विश कर सकते हैं।नए साल में कई लोगों ने कई सारे प्लान्स बना लिए हैं।

नया साल अपने अंदर नया जोश और नई उम्मीद लेकर आ रहा है। लोगों के नए साल के प्लान्स बन चुके हुए हैं। कोई अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहे होंगे तो कुछ किसी नई जगह पर घुमने जा रहे होंगे। नये साल पर कितनों ने ही कुछ रेसोल्यूशन लिया होगा। कुछ लोग अपने घर से दूर भी जरूर होंगे। 

आप भी अपने जानने वालों को कुछ बधाई संदेशों को भेजकर आप नए साल की मुबारकबाद दे सकते हैं। आप भी नीचे दिए गए संदेशों को भेजकर आप भी अपनों को नई साल की बधाई दे सकते हैं।

1. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
Happy New Year 2020

2. ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
Happy New Year 2020

3. गणेश हरें सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमें
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
Happy New Year 2020

4. शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
Happy New Year 2020

5. देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूंढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
Happy New Year 2020

6. ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
Happy New Year 2020

7. एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
Happy New Year 2020

8. नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
Happy New Year 2020

9. आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई। 
Happy New Year 2020

10. गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
Happy New Year 2020

11. नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।
Happy New Year 2020

12. मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
Happy New Year 2020

13. सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
Happy New Year 2020

14. प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2020

15. नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
Happy New Year 2020

English summary :
Happy New Year 2020 is bringing new enthusiasm and new hope. People's New Year plans have been made. Some are going to party with their friends, some will be going to a new place.


Web Title: Happy new year 2020 images, greeting, shayari, status, wallpaper, quotes, gif images, wishes for whatsapp, facebook, Instagram stories

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे