बराक ओबामा ने शादी की 26वीं सालगिरह पर मिशेल को किया स्पेशल विश, दिया ये खास मैसेज
By मेघना वर्मा | Updated: October 4, 2018 15:45 IST2018-10-04T15:45:43+5:302018-10-04T15:45:43+5:30
बराक और मिशेल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 1989 में हुई थी। उस समय बराक ने एक लॉ फर्म ज्वाइन किया था जहां मिशेल उनकी मेंटर के रूप में थी।

बराक ओबामा ने शादी की 26वीं सालगिरह पर मिशेल को किया स्पेशल विश, दिया ये खास मैसेज
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी वाइफ मिशेल ओबामा हमेशा ही एक परफेक्ट कपल्स कहे जाते हैं। ये कपल ना सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में अपनी केमेस्ट्री के लिए फेमस हैं। बीते 3 अक्टूबर को बराक और मिशेल की शादी के 26वें साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर बराक ओबामा ने अपनी वाइफ मिशेल ओबामा को बड़े ही रोमांटिक तरीके से और स्पेशल मैसेज के साथ विश किया है।
अपने ट्वीटर हैंडल से बराक ने मिशेल ओबामा की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें 26 साल पूरे होने की बधाई दी है और मिशेल को अपनी एक्सट्राऑर्डनरी पार्टनर बताया है। आगे उन्होंने लिखा कि मिशेल ने हमेशा उनका साथ दिया है और वो बराक ओबामा की फेवरेट हैं।
Happy Anniversary, @MichelleObama. For 26 years, you’ve been an extraordinary partner, someone who can always make me laugh, and my favorite person to see the world with. pic.twitter.com/s8xoZ9j2YR
— Barack Obama (@BarackObama) October 3, 2018
बराक ओबामा नें अपने ट्वीट पर कहा कि 'हैप्पी एनिवर्सिरी मिशेल। 26 सालों से तुम एक असाधारण साथी हो, कोई ऐसा जो हमेशा मुझे हंसा सकता है, और दुनिया देखने के लिए मेरी पसंदीदा साथी।'
मिशेल ने किया रिप्लाई
बराक ओबामा के इस रोमांटिक ट्वीट पर मिशेल ने भी काफी रोमांटिक और इमोशनली रिप्लाई किया है। ट्वीट करके मिशेल ने बराक को 26 साल के प्यार और साथ के लिए धन्यवाद दिया। इन दोंनो की इस खूबसूरत जोड़ी को दुनिया भर के लोग विश कर रहे हैं।
Thank you @barackobama for 26+ years of love, trust, and respect - for being a man who always lifts up and honors me and our wonderful girls. Each day I’m with you, I’m reminded of what a treasure you truly are to us all. https://t.co/dfgJRMyWJj
— Michelle Obama (@MichelleObama) October 3, 2018
कुछ इन्हें फेवरेट कपल बता रहे हैं तो कुछ ने इन दोनों के रिश्ते को रिलेशनशीप गोल्स का टाइटल दे दिया हैं।
Thanks for showing us what “Making Love Work” looks like!
— Yvonne Orji (@YvonneOrji) October 4, 2018
Lucky man! Happy anniversary you two!
— Francis Leach (@SaintFrankly) October 4, 2018
ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
बराक और मिशेल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 1989 में हुई थी। उस समय बराक ने एक लॉ फर्म ज्वाइन किया था जहां मिशेल उनकी मेंटर के रूप में थीं। फिर कुछ दिन बाद बराक ने मिशेल को डेट के लिए पूछा और मिशेल ने हां कर दी बस यही से शुरू हो गई दोनों कपल्स की लव स्टोरी। दो साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 1991 में उन्होंने सगाई कर ली। 3 अक्टूबर 1992 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज बराक ओबामा की दो लड़कियां मालिया एन ओबामा और साशा ओबामा हैं।