अगर करते हैं चैटिंग में इमोजी का इस्तेमाल तो बढ़ जाते हैं डेटिंग और सेक्स के चांस, रिसर्च में खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 20, 2019 11:20 IST2019-09-20T11:20:07+5:302019-09-20T11:20:07+5:30

प्यार की शुरुआत के लिए अब एक मैसेज ही कमाल कर देता है। एक स्टडी में भी यह बात सामने आई है कि मैसेज के दौरान ईमोजी भेजने से आपकी बात बनने की ज्यादा संभावना बढ़ जाती है।

emojis benefits in Chat emoji conversation increase chance of date and having sex with girlfriend | अगर करते हैं चैटिंग में इमोजी का इस्तेमाल तो बढ़ जाते हैं डेटिंग और सेक्स के चांस, रिसर्च में खुलासा

अगर करते हैं चैटिंग में इमोजी का इस्तेमाल तो बढ़ जाते हैं डेटिंग और सेक्स के चांस, रिसर्च में खुलासा

Highlightsमैसेज के दौरान ईमोजी भेजने से आपकी बात बनने की ज्यादा संभावना बढ़ जाती है28 प्रतिशत प्रतिभागी अपने पार्टनर और क्रश से बात करते वक्त रोज इमोजी का इस्तेमाल करते हैंइमोजी का इस्तेमाल करते हैं वो ज्यादा और जल्दी अपने पहले डेट को पा लेते हैं

तकनीकी के बढ़ते दौर में डेटिंग फोन से शुरू होती है और फोन पर ही खत्म हो जाती है। पहले के जमाने में प्यार की शुरुआत नजरों से होती थी, उनके बाद लव लेटर और कविताओं जैसी अनोखी चीजों से अपने लवर को लुभाने की कोशिश की जाती थी। लेकिन आजकर ये काम फोन पर हो जाता है।

प्यार की शुरुआत के लिए अब एक मैसेज ही कमाल कर देता है। एक स्टडी में भी यह बात सामने आई है कि मैसेज के दौरान ईमोजी भेजने से आपकी बात बनने की ज्यादा संभावना बढ़ जाती है।

सर्वे में खुलासा

किन्से इंस्टीट्यूट की ओर से करवाए गए सर्वे में लोगों से मैसेजिंग के दौरान सेक्स, डेटिंग लाइव और इमोजी के इस्तेमाल के बारे में पूछा गया था। इनमें 5,327 प्रतिभागी शामिल थे। इनमें कुल 38 प्रतिशत लोगों ने कभी भी अपने क्रश या लवर को मैसेज करते वक्त इमोजी का इस्तेमाल नहीं किया था। जबकि 29 प्रतिशत लोगों ने चैट के वक्त बहुत कम इमोजी का इस्तेमाल किया  था।

हालांकि 28 प्रतिशत प्रतिभागियों ने माना कि वो अपने पार्टनर और क्रश से बात करते वक्त रोज इमोजी का इस्तेमाल करते हैं।

इमोजी से जल्दी मिलती है डेट

स्टडी के रिजल्ट के मुताबिक जो लोग ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल करते हैं वो ज्यादा और जल्दी अपने पहले डेट को पा लेते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ऐसे लोग इमोजी का इस्तेमाल ना करने वाले की तुलना में सेक्स में ज्यादा रूचि रखते हैं।

क्या है इमोजी का डेट से संबंध

इमोजी के डेट से संबंध की अगर बात करें तो शोधकर्ता इसे एक लॉजिकल हाइपोथीसिस बताते हैं। उनके अनुसार इमोजी जो हैं वो हमारी भावनाओं को ज्यादा अच्छे तरीके बयां करती हैं। जो लोग इमोजी का इस्तेमाल करते हैं वो अक्सर दूसरों के साथ बेहतर तालमेल बना पाते हैं।

क्यों करते हैं इमोजी का इस्तेमाल

53 प्रतिशत लोगों का कहना है कि इमोजी उनके मैसेज की पर्सनैलिटी ज्यादा बढ़ा देती है। वहीं, 24 प्रतिशत लोग इमोजी का इसलिए इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे वो अपने दिल की बात को आसानी से बयां कर पाते हैं। जबकि 20 प्रतिशत लोग मानते हैं कि उन्हें टेक्स्ट मैसेज से ज्यादा आसान और फास्ट इमोजी भेजना लगता है। वहीं, 13 प्रतिशत लोग इमोजी को ट्रेडिंग मानते हैं।

Web Title: emojis benefits in Chat emoji conversation increase chance of date and having sex with girlfriend

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे