अपने नए बॉयफ्रेंड को कभी मत बताइए अपनी एक्स की ये 5 बातें, उल्टा हो जाएगा सारा मामला

By मेघना वर्मा | Updated: July 20, 2020 09:59 IST2020-07-20T09:59:49+5:302020-07-20T09:59:49+5:30

आप अभी-अभी किसी नए रिश्ते में जुड़े हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप सामने वाले से कैसी और किस लिमिट तक बातें करें।

don't tell these things about your ex partner to your present boyfriend or partner | अपने नए बॉयफ्रेंड को कभी मत बताइए अपनी एक्स की ये 5 बातें, उल्टा हो जाएगा सारा मामला

अपने नए बॉयफ्रेंड को कभी मत बताइए अपनी एक्स की ये 5 बातें, उल्टा हो जाएगा सारा मामला

Highlightsआपके और आपके एक्स की सेक्स लाइफ कैसी थी इस बारे में बात ना ही करें तो बेहतर।दो लोग एक जैसे नहीं हो सकते इसलिए अपने प्रेजेंट पार्टनर को अपने एक्स से कम्पेयर ना करें।

किसी पुराने रिश्ते को तोड़ना या उससे बाहर निकलना जितना मुश्किल और दुख से भरा होता है उतनी ही खुशी किसी नए रिश्ते में जुड़ने की होती है। यूं तो रिश्ता खत्म करने में चंद सेकेंड ही काफी होते हैं मगर किसी रिश्ते को बनाने में ईमानदारी और विश्वास के सालों लग जाते हैं। ऐसे में आप की कही हुई कुछ बातें भी आपका रिश्ता तोड़ सकती हैं।

अगर आप अभी-अभी किसी नए रिश्ते में आए हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप सामने वाले से कैसी और किस लिमिट तक बातें करें। खासकर जब आप अपने पास्ट को या अपनी एक्स की बात कर रहे हों तो एक बाउंड्री लाइन में रहकर बात करना जरूरी हो जाता है। 

आपके एक्स के बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें आपको अपने प्रेजेंट बॉयफ्रेंड से बिल्कुल नहीं बताना चाहिए-

1. किसी सिचुएशन को कैसे करता था हैंडिल

हर किसी व्यक्ति का किसी भी पर्टिकुलर सिचुएशन पर अलग-अलग रिएक्शन हो सकता है। सिर्फ यही नहीं वो इस सिचुएशन को कैसे डील करेगा ये भी उसका अपना ही डिसीजन होता है। ऐसे में आप बार-बार अपने एक्स के बारे में उन्हें बताते रहेंगे तो हो सकता है उनके दिल को चोट पहुंचे। 

2. कैसे बिताते थे आपके साथ वेकेशन

ये बात बताकर आप इनडायरेक्टली उनका कम्पेयर दूसरे से करते हैं। आपके साथ वो कैसे रहते थे वेकेशन पर कितना टाइम बिताते थे ये बताने की कोई जरूरत नहीं है। आपका प्रेजेंट पार्टनर आपको पूरा समय दे रहा है। आप उनके डेडिकेशन पर किसी तरह का सवाल ना ही उठाएं तो बेहतर।

3. ऑर्गेज्म की बात

आपके और आपके एक्स की सेक्स लाइफ कैसी थी, आप उसमें कितनी संतुष्ट थीं या नहीं थी इन सभी बातों को भी अपने प्रेजेंट के सामने ना ही बताएं तो बेहतर होगा। हां आप अपने सेक्सुअल हेल्थ के बारे में अपने प्रेजेंट से बात कर सकती हैं मगर अपने एक्स और आपकी सेक्स लाइफ के बारे में उन्हें ना बताएं।

4. कमाते थे कितना पैसा

आपका एक्स आपका पास्ट था। उससे जुड़ी बातें करके आप सिर्फ और सिर्फ खुद को और सामने वाले को दुख पहुंचाएंगे। खासकर उनकी आर्थिक स्थिति पर या उनके पैसे कमाने को लेकर आप कभी अपने प्रेजेंट से किसी भी तरह की बहस बाजी ना करें। ये आपके पार्टनर को खराब फील करवा सकता है। 

5. कैसे मिले थे आप लोग

अपने एक्स की बात करते हुए आप जब इस स्टोरी पर पहुंचेंगी कि आप लोग कैसे मिले तो हो सकता है आपके प्रेजेंट पार्टनर को ये स्टोरी पसंद ना आए। इसलिए आप कैसे मिले, आपके बीच प्यार कैसे हुआ इन सभी बातों को सिर्फ पुरानी यादों में छोड़ दें। अपने वर्तमान को इंज्वॉय करें।

Web Title: don't tell these things about your ex partner to your present boyfriend or partner

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे