सावधान! बात-बात पर बोलते हैं सॉरी तो सुधर जाइए, आपके लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

By मेघना वर्मा | Updated: March 21, 2020 10:22 IST2020-03-21T10:22:25+5:302020-03-21T10:22:25+5:30

आप हर बार सॉरी बोलेंगे तो सामने वाला आपको हर बार कमजोर समझने लगेगा। बाद में आपकी सही बात पर भी वो आपको दबाने की कोशिश करेंगा।

don't say sorry every time, reason why you don't have say sorry every time is actually harmful for you | सावधान! बात-बात पर बोलते हैं सॉरी तो सुधर जाइए, आपके लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

सावधान! बात-बात पर बोलते हैं सॉरी तो सुधर जाइए, आपके लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

Highlightsसॉरी बोलते-बोलते आपको अब इस चीज की आदत पड़ चुकी है। अगर आप अपनी जगह सही हैं तो अपनी बात सामने वाले को हर हाल में समझाने की कोशिश कीजिए।

कभी किसी से झगड़ा हो भले ही आप उसमें सही हों मगर फिर भी आप सॉरी बोलते हैं। ऑफिस में कलीग से किसी बात पर बहस छिड़ी हो मगर बाद में सॉरी आप बोलते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जो हर बात पर सॉरी-सॉरी की रट लगाकर रखते हैं तो सुधर जाइए क्योंकि आपकी यही आदत आप पर ही मुसीबत बन सकती हैं। 

सॉरी बोलना गलत बात नहीं। बहुत से जगहों पर माफी मांग कर आप अपने रिश्ते की गरिमा को बनाएं रखते हैं। मगर, हर वक्त हर किसी से हर बात के लिए सॉरी बोलना अगर आपकी आदत बन गई है तो आपक खुद अपने लिए परेशानियां खड़ी कर रहे हैं। 

आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो कारण जो आपके इस सॉरी की वजह से हो सकती है-

1. सामने वाला आपको समझेगा कमजोर

आप हर बार सॉरी बोलेंगे तो सामने वाला आपको हर बार कमजोर समझने लगेगा। बाद में आपकी सही बात पर भी वो आपको दबाने की कोशिश करेंगा। इसलिए हर बार सॉरी बोलना आपको ही नुकसान दे जाएगा। 

2. आत्म सम्मान को पहुंचेगी ठेस

सॉरी बोलकर आप तो मामला रफा-दफा कर देंगे लेकिन आपके आत्म सम्मान को खुद ठेस पहुंचेगी। जब आप सही हैं फिर भी उस चीज के लिए सॉरी बोलेंगे तो आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट पर भी बन आएगी। आप खुद इस बात को सोच-सोच कर डिप्रेस होते रहेंगे।

3. गिरेगा कॉन्फिडेंस

अगर आप अपनी जगह सही हैं तो अपनी बात सामने वाले को हर हाल में समझाने की कोशिश कीजिए। अगर आप सही हैं तो कभी भी सॉरी ना बोलें। अगर आपकी ये आदत बन गई है तो आपको समझना होगा कि सही चीजों पर सॉरी बोलकर आप अपना कॉन्फिडेंस गिरा रहे हैं। 

4. हमेशा बचकर निकलेंगे

सॉरी बोलते-बोलते आपको अब इस चीज की आदत पड़ चुकी है। आपको हर बार लगता है कि हर बार आप गलती करेंगे तो बस सॉरी बोलकर निकल जाएंगे। आपकी यही आदत आपके प्रोफेशनल लाइफ को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगी। तो अपनी इस आदत को सुधारिए।

5. रिलेशनशिप के लिए भी है खतरा

अगर आपको लगता है कि अपने रिश्ते में हर बार सॉरी बोलकर सब कुछ ठीक कर लेंगे तो ऐसा नहीं है। आपके बार-बार सॉरी बोलने का फर्क आपके रिश्ते पर भी पड़ेगा। आप अपनी राय के लिए कभी सॉरी मत कहिए। आगे चलकर आपको खुद इस बात पर फ्रस्टेशन होगी और उस समय आपके झगड़े और बढ़ जाएंगे।

Web Title: don't say sorry every time, reason why you don't have say sorry every time is actually harmful for you

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे