भूल से भी अपने बॉयफ्रेंड की ये 4 बातें अपनी दोस्त को ना बताएं

By गुलनीत कौर | Updated: March 8, 2018 16:59 IST2018-03-08T16:59:51+5:302018-03-08T16:59:51+5:30

अपने बॉयफ्रेंड के इस तरह के सीक्रेट अपनी बेस्ट फ्रेंड के सामने कभी ना खोलें, ऐसा करने का रिजल्ट होगा बुरा।

Do not share these 4 things about your boyfriend with your best friend | भूल से भी अपने बॉयफ्रेंड की ये 4 बातें अपनी दोस्त को ना बताएं

भूल से भी अपने बॉयफ्रेंड की ये 4 बातें अपनी दोस्त को ना बताएं

अक्सर लड़कियां प्यार में पड़ते ही सबसे पहले ये बात अपनी बेस्ट फ्रेंड को बताना पसंद करती हैं। अगर उन्हें किसी लड़के पर क्रश भी होता है तो इसके बारे में अपनी दोस्त से जरूर बात करती हैं। लेकिन क्रश से लेकर लड़के से बात करने और फिर आखिरकार रिलेशनशिप में आने तक, सभी बातें लड़कियों को अपनी बेस्ट फ्रेंड से शेयर करने में बहुत अच्छा लगता है। लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं जिन्हें लड़कियों को अपनी बेस्ट फ्रेंड को नहीं बताना चाहिए। अपने प्यार के रिश्ते या अपने बॉयफ्रेंड की इन 4 बातों को अपनी बेस्ट फ्रेंड को कभी ना बताएं: 

बॉयफ्रेंड से की गई प्राइवेट बातें

संभव है कि आपका बॉयफ्रेंड कई बार आपको कुछ ऐसी बातें बताता होगा जो वह चाहता है कि आप दोनों के बीच ही सीमित रहें। यह बात आप दोनों के बाद किसी तीसरे को नहीं पता चलनी चाहिए। इस सीक्रेट को आपको बताते हुए वह आपसे यहां वादा भी मांगता है कि इसके बारे में किसी को ना बताएं लेकिन फिर भी लड़कियां अपनी बेस्ट फ्रेंड को ये सब बातें बता देती हैं। याद रखें, कि जब ये बात आपके बॉयफ्रेंड के सामने खुल जाएगी तो ना केवल वह नाराज होगा बल्कि साथ ही उसका आप पर विश्वास भी टूट जायेगा। यह आप दोनों के रिश्ते को कमजोर बना सकता है। 

बॉयफ्रेंड की बुराई ना करें

रिलेशनशिप में परफेक्ट कोई भी नहीं होता है। ना लड़का और ना ही लड़की। दोनों एक दूसरे की अच्छी बुरी बातों को अपनाते हुए ही आगे बढ़ते हैं। हो सकता है कि आपको अपने बॉयफ्रेंड की कई बातें पसंद ना आती हों। कई मुद्दों पर आप दोनों की सोच और पसंद मिलती ना हो लेकिन इन सब बातों के बारे में अपनी बेस्ट फ्रेंड को ना बताएं। ऐसा करके आप स्वयं ही अपने दोस्तों के सामने अपने बॉयफ्रेंड की छवि खराब कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी है ऐसी, तो 'लकी' हैं आप

अन्दर की बातें ना बताएं

अगर पहली बार बॉयफ्रेंड के साथ इंटिमेट रिलेशन बनाया है तो जाहिर है कि आपके मन में कई सवाल होंगे, कई बातें होंगी जो आप अपनी दोस्त के साथ शेयर करना चाहती हैं। लड़कियां ऐसी बातें अपनी दोस्त के साथ जरूर शेयर करती हैं लेकिन अगर आप ऐसा कुछ करने जा रही हैं तो ना करें। क्योंकि संभव है कि आगे चलकर अगर आपकी अपनी दोस्त से कभी भी कहा-सुनी होगी तो वो इन्हीं बातों को फैला सकती है। तब शर्मसार होने से अच्छा है कि ये बातें प्राइवेट ही रखी जाएं। 

अपनी खुशी पर कंट्रोल रखें

आपक रिलेशनशिप केवल अच्छा ही नहीं बेहतरीन चल रहा है तो यह एक अच्छा संकेत है। लेकिन अपनी इस खुशी को अपनी सिंगल या दुखी सहेलियों से ना बांटें। हो सकता है कि उन्हें अच्छा ना लगे। संभव है कि आपको खुश देख कर वे भी खुश हों लेकिन ऊपर से दिखाई गई खुशी और दिल से खुश होने में अंतर होता है। कोशसिह करें कि अपनी खुशी को उतना ही जाहिर करें जितने में आपकी दोस्त को कोई परेशानी ना हो। 

Web Title: Do not share these 4 things about your boyfriend with your best friend

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे