Daughters Day Spl: 5 कारण, क्यों बेटियां अपने पापा के अधिक करीब होती हैं

By गुलनीत कौर | Updated: September 23, 2018 09:43 IST2018-09-23T09:43:31+5:302018-09-23T09:43:31+5:30

भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर डे मनाया जाता है।

Daughters Day 2018 Special: Why daughter is more emotionally attached to her father | Daughters Day Spl: 5 कारण, क्यों बेटियां अपने पापा के अधिक करीब होती हैं

Daughters Day Spl: 5 कारण, क्यों बेटियां अपने पापा के अधिक करीब होती हैं

डॉटर डे हर बेटी और उसके माता-पिता के लिए एक खास दिन है। इस साल 23 सितंबर, दिन रविवार को डॉटर डे है। हमारे देश में हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को ही डॉटर डे मनाया जाता है। भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी इसी दिन डॉटर डे मनाया जाता है।

बेटी यूं तो हर माता-पिता के लिए खास होती है और उसे खुश करने के लिए उन्हें किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती। लेकिन डॉटर डे के दिन वे अपनी बेटी को और भी स्पेशल फील करा सकते हैं। बेटी, जो कि माता-पिता दोनों के लिए स्पेशल होती है, उसके बारे में अक्सर ये कहा जाता है कि वे अपने पिता के अधिक करीब होती है। बेटी और पिता के बीच इतनी खास बोन्डिंग क्यों होती है, आइए आपको बताते हैं 5 वजह:

1. एक इमोशनल अटैचमेंट

बेटा हो या बेटी, एक पुरुष की जिन्दगी में पिता बनते ही कई बदलाव आते हैं। लेकिन जब वह बेटी का पिता बनता है, तो उसमें भावनात्मक रूप से बड़ा बदलाव आता है। वो पहले से अधिक इमोशनल हो जाता है और अपनी बेटी को अधिक प्यार करता है। 

2. पापा 'हीरो' हैं

बचपन से ही बेटियों के अन्दर यह विश्वास पैदा हो जाता है कि उसके पापा ऑस्की खुशी के लिए पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं और उसे हर चीज दिला सकते हैं। इसलिए उसके पापा उसके लिए केवल पापा नहीं, उसके हीरो बन जाते हैं।

3. पापा के पास सुरक्षित है

बेटियां खुद को सबसे अधिक सुरक्षित तब मानती हैं जब वे अपने पापा के साथ होती हैं। पापा के साथ ही उन्हें सुकून का एहसास होता है।

4. पापा कभी मना नहीं करेंगे

एक बेटी को ये विशवास होता है कि कुछ भी हो जाए, उसके पापा उसके हर सपने को पूरा करेंगे। चाहे कितनी ही परेशानी क्यों ना हो, लेकिन वो उसकी इच्छा पूरी जरूर करेंगे।

ये भी पढ़ें: Daughters Day पर अपनी बेटी को क्या गिफ्ट करें, कंफ्यूजन में हैं तो देखें ये लिस्ट

5. पापा हमेशा साथ देते हैं

पूरी दुनिया साथ छोड़ दे, लेकिन पापा हमेशा उम्र के हर पड़ाव पर सपोर्ट करेंगे, यह विशवास हर लड़की के मन में होता है। 

Web Title: Daughters Day 2018 Special: Why daughter is more emotionally attached to her father

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे