आयुष्मान खुराना ने वाइफ ताहिरा के साथ खेला ये मजेदार गेम, बताया कौन है बेस्ट कुक-हर कपल को इनसे सीखना चाहिए ये 3 बातें

By मेघना वर्मा | Updated: April 20, 2020 14:57 IST2020-04-20T14:57:15+5:302020-04-20T14:57:15+5:30

लॉकडाउन के बीच जहां सभी अपने घरों में कैद हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस वक्त का फायदा उठा रहे हैं। जैसे आयुष्मान खुराना।

Ayushman Khurana share a video with wife tahira kashyap, every couple have to learn from these couples | आयुष्मान खुराना ने वाइफ ताहिरा के साथ खेला ये मजेदार गेम, बताया कौन है बेस्ट कुक-हर कपल को इनसे सीखना चाहिए ये 3 बातें

आयुष्मान खुराना ने वाइफ ताहिरा के साथ खेला ये मजेदार गेम, बताया कौन है बेस्ट कुक-हर कपल को इनसे सीखना चाहिए ये 3 बातें

Highlightsआपको भी अपने बिजी लाइफ में से अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालना चाहिए।आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने हमेशा हर तरह से एक-दूसरे का सपोर्ट किया है।

बॉलीवुड के वर्सिटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी कुछ हटकर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आयुष्मान खुराना जिस तरह अपनी फिल्मों में मस्ती करते हैं उसी तरह अपनी रियल लाइफ में भी काफी मस्ती करते हैं। रिसेंटली आयुष्मान खुराना ने वाइफ ताहिरा के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये कपल मजेदार गेम खेलते नजर आ रहा है। 

लॉकडाउन के बीच जहां सभी अपने घरों में कैद हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस वक्त का फायदा उठा रहे हैं। जैसे आयुष्मान खुराना। आयुष्मान ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो और उनकी वाइफ ताहिरा के साथ गेम खेलते दिख रहे हैं।

इस गेम में दोनों ने अपनी-अपनी आंखें बंद की हैं और सवालों के जवाब सिर्फ इशारों से दे रहे हैं। जैसे कौन सबसे अच्छा ड्राइव करता है? किसने सबसे ज्यादा कार एक्सिडेंट किये हैं? किसका ड्रेसिंग सेंस अच्छा है? कौन हमेशा सही होता है? कौन सबसे ज्यादा झगड़ा करता है? इन मजेदार सवालों का कपल मजेदार तरीके से जबाव दे रहे हैं। 

इन्हीं सवालों में से एक सवाल होता है कि सबसे अच्छा कुक कौन है? जिसमें ताहिरा अपनी तरफ ऊंगली दिखाती हैं जबकि आयुष्मान इशारे से बताते हैं कि कोई नहीं। किसी को कुकिंग नहीं आती। आयुष्मान और ताहिरा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों का ये अंदाज क्यूट और रोमांटिक है। 

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने साल 2008 में शादी की थी। इसके बाद से ही ये कपल, दूसरे कपल्स को इंस्पायर करता रहा। आयुष्मान और ताहिरा के रिश्ते से हर कपल को कुछ बातें जरूर सीखनी चाहिए-

1. एक-दूसरे को सपोर्ट करना

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने हमेशा हर तरह से एक-दूसरे का सपोर्ट किया है। ताहिरा की बिमारी हो या आयुष्मान का डगमगाता करियर कभी भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। यही इनके रिश्ते की खूबसूरती भी है। हर कपल को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि समय जैसा भी हो आप एक-दूसरे के साथ रहें।

2. इंटरटेनमेंट और प्यार का फुल डोज

आयुष्मान जहां अपनी फिल्मों में एक्टिंग करियर में बिजी रहते हैं तो ताहिरा भी अपनी फिल्मों के निर्देशन में बिजी रहती है मगर फिर भी दोनों ही एक-दूसरे के लिए समय जरूर निकालते हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ वेकेशन पर भी जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी फन करते रहते हैं। आपको भी अपने बिजी लाइफ में से अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालना चाहिए।

3. एक-दूसरे की रिस्पेक्ट

काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता। आप जो काम कर रहे हैं वो भी जरूरी और आपका पार्टनर भी जो काम करता है वो भी जरूरी है। इसलिए एक-दूसरे के काम को रिस्पेक्ट दें। एक-दूसरे को रिस्पेक्ट दें तभी आप आगे बढ़ पाएंगे।

Web Title: Ayushman Khurana share a video with wife tahira kashyap, every couple have to learn from these couples

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे