Dating Tips: फर्स्ट डेट पर ना करें ये 5 गलती, पड़ जाएंगे लेने के देने
By मेघना वर्मा | Updated: July 21, 2020 11:45 IST2020-07-21T11:45:50+5:302020-07-21T11:45:50+5:30
अपनी पहली डेट के लिए लोग अक्सर ये डिसाइड करते हैं कि क्या पहनना है क्या खाना है और कहां जाना है को लोग डिसाइड करते हैं।

Dating Tips: फर्स्ट डेट पर ना करें ये 5 गलती, पड़ जाएंगे लेने के देने
सोशल मीडिया के जमाने में लोग ऑन लाइन अपने साथी की तलाश करते हैं। उनसे मिलने के बाद उनके साथ डेट पर जाते हैं और एक-दूसरे को जानने समझने का सिलसिला शुरू हो जाता है। पहली डेट हर किसी के लिए एक अलग एहसास और अलग अनुभव दे जाती है।
कई लोगों के लिए पहली डेट पर खुद का इम्प्रेशन डालने का प्रेशर होता है। अपनी पहली डेट के लिए लोग अक्सर ये डिसाइड करते हैं कि क्या पहनना है क्या खाना है और कहां जाना है को लोग डिसाइड करते हैं। मगर अक्सर हड़बड़ाहट में ऐसी गलती हो जाती है जिससे उनका इम्प्रेशन खराब हो जाता है।
आज हम आपको यहां ऐसी ही कुछ चीजें बताने जा रहे जिन्हें आपको पहली गलती में बिल्कुल नहीं करना चाहिए-
1. लेट ना हों
आपकी पहला इम्प्रेशन तो इसी बात से पड़ता है कि आप कितने पंक्चुअल हैं। किसी को समय देकर आप उस समय पर नहीं पहुंचते तो ये आपका पहला इम्प्रेशन ही खराब कर देता है। इसलिए कोशिश करें कि तय समय से पांच या दस मिनट पहले ही पहुंचे। अगर किसी कारण आपको लेट हो भी रहा है तो अपने डेट को पहले से इस बारे में जरूर बता दें।
2. ना करें शादी की बात
पहली ही डेट में आप शादी की बात करेंगे तो सामने वाला वैसे ही घबरा जाएगा। डेट पर जाने से पहले ये बात याद रखें कि किसी भी तरह से शादी की जल्दबाजी आप ना दिखाएं। इससे सामने वाले पर आपक बुरा इम्प्रेशन पड़ता है।
3. पास्ट की बात
पहली ही मुलाकात में आप सब कुछ जानना या बताना चाहते हैं तो भी सामने वाले पर आपका इम्प्रेशन ठीक नहीं पड़ता। अपने पुराने रिश्ते या पास्ट के बारे में बात ना ही करें तो बेहतर। हो सकता है सामने वाला इस बारे में बात ही ना करना चाहता हो। इसलिए पहली मुलाकात में पास्ट के बारे में ना पूछें।
4. सुनना सीखें
याद रखें जिस तरह आप अपनी बात कहना जानते हैं उसी तरह सुनना भी सीखें। सामने वाले की बात को पूरी तरह सुनें और समझें। ऐसा ना हो कि आप अपनी बात जल्दी-जल्दी कह दें मगर सामने वाले को बात को बिल्कुल भी ना सुनें। ये भी आपका गलत इम्प्रेशन छोड़ता है।
5. गुस्से को रखें परे
पहली डेट पर अगर आपको किसी भी तरह गुस्सा आता भी है तो उसे अपने तक ही सीमित रखें। गु्स्सा किसी भी रिश्ते के लिए सही नहीं। इसलिए जितना खुद पर कंट्रोल करेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा।

