आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं ये 7 चीजें, भूलकर न करें ऐसी गलती

By मनाली रस्तोगी | Updated: October 18, 2022 16:26 IST2022-10-18T16:26:39+5:302022-10-18T16:26:55+5:30

कई बार पार्टनर्स के बीच उन मुद्दों पर बहसबाजी हो जाती है जो बेकार के होते हैं। यही नहीं, ये वो मुद्दे भी हो सकते हैं जिनका आपके रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ सकता है।

7 Things That Kill Relationships | आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं ये 7 चीजें, भूलकर न करें ऐसी गलती

आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं ये 7 चीजें, भूलकर न करें ऐसी गलती

पार्टनर्स के बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा करना आम बात है, लेकिन कई बार पार्टनर्स के बीच उन मुद्दों पर बहसबाजी हो जाती है जो बेकार के होते हैं। यही नहीं, ये वो मुद्दे भी हो सकते हैं जिनका आपके रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी क्रम में डॉ ललिता ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में उन 7 चीजों के बारे में बात की है, जिनकी वजह से आपका रिश्ता खराब हो सकता है। 

अपनी जरूरतों के बारे में सीधे तौर पर बात न करना

अक्सर कपल्स एक-दूसरे से अपनी चाहतों और जरूरतों को लेकर खुलकर बात नहीं करते हैं। अगर आपके रिलेशनशिप में भी कुछ ऐसा है तो इस आदत को बदलें। दरअसल, एक-दूसरे से अपनी जरूरतों के बारे में खुलकर बात न करने से आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं।

पार्टनर को जबरन बदलाव के लिए कहना

हर एक व्यक्ति अपने आपमें एक है। ऐसे में हर इंसान का चीजों को लेकर अपना एक नजरिया होता है। इसी क्रम में अगर आप अपने पार्टनर पर अपने मन के अनुसार बदलाव के लिए जोर डालते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए। कभी भी पार्टनर पर जबरन बदलाव के लिए जोर न डालें। इससे उनकी पर्सनालिटी पर बुरा असर पड़ सकता है। 

पार्टनर के नजरिए को समझने की कोशिश न करना

कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें सिर्फ यही लगता है कि जैसा हम सोच रहे हैं वही सही है। ऐसे में हम अपने पार्टनर के नजरिए को समझने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपकी ये आदत आपके रिलेशनशिप पर बुरा असर डाल सकती है।

बहसबाजी के दौरान गलत भाषा का प्रयोग करना

कई बार आपसी लड़ाई-झगड़े के दौरान हम ये भूल जाते हैं कि हम कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। बहसबाजी होना बुरा नहीं है, लेकिन इस दौरान पार्टनर से गलत तरीके से बात करना सही नहीं है। मामला चाहे जितना भी गर्म क्यों न हो, लेकिन कभी भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा अगर आप किसी अहम मुद्दे पर बातचीत करने से बचने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसा करना भी बंद कर दीजिए। इससे आपके रिश्ते पर गलत असर पड़ेगा। 

माफी न मांगना या जिम्मेदारी न लेना

अगर आप दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई है तो बाद में अपनी गलती के लिए माफी मांग लेने में कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा अगर आप अपने रिलेशनशिप या पार्टनर के प्रति जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं तो ये आपके रिश्ते को खराब कर सकता है।

दोस्तों या हॉबी को टाइम न देना

आप रिलेशनशिप में हैं इसका मतलब ये नहीं है कि आपकी इसके बाहर कोई जिंदगी नहीं है। अपने दोस्तों के लिए समय जरूर निकालें। यही नहीं, अगर आपकी कोई हॉबी है तो उसे भी पूरा करें। 

पार्टनर के पुराने अनुभवों को नजरअंदाज करना

अगर दोनों पार्टनर्स भावनात्मक रूप से जुड़े नहीं हैं तो रिलेशनशिप की नींव कभी भी मजबूत नहीं हो सकती है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के पुराने अनुभवों या उनके ट्रामा को नजरअंदाज कर रहे हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। पार्टनर को इमोशनली सपोर्ट जरूर करें। पार्टनर को भावनात्मक रूप से सपोर्ट न देने से आपका रिश्ता खराब हो सकता है। 

Web Title: 7 Things That Kill Relationships

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे