ये 7 इशारे देखते ही समझ जाएं कि वो आपको 'किस' करना चाहती है, लेकिन...

By गुलनीत कौर | Published: March 5, 2018 01:03 PM2018-03-05T13:03:44+5:302018-03-05T13:07:15+5:30

कैफे में बैठे हुए अचानक वो आपके कुछ करीब आ जाए, दोनों के हाथ-पांव टच करने लगें तो यह भी एक इशारा है।

7 Signs a girl gives when she wants to kiss | ये 7 इशारे देखते ही समझ जाएं कि वो आपको 'किस' करना चाहती है, लेकिन...

ये 7 इशारे देखते ही समझ जाएं कि वो आपको 'किस' करना चाहती है, लेकिन...

एक बेहतरीन शाम बिताने के बाद जब आप उसे घर पर ड्राप करते हैं। वो दरवाजे की ओर बढ़ती है फिर पीछे मुड़कर आपकी ओर देखती है। आप भी टकटकी लगाकर उसे देखते हैं और सोचते हैं कि क्या यह किस करने का सही समय है? अक्सर माना जाता है कि लड़कियां किस करने के मामले में शर्मीली होती हैं और खुद से आगे नहीं बढ़ती हैं। लेकिन फिर भी वे ऐसे कई संकेत दे जाती हैं जिन्हें अगर उनका साथी समय से समझ जाए तो दोनों के बीच करीबी बन सकती है। 

1. आप पूछें और उसका जवाब 'हां' में आए

प्यार के रिश्ते में दिल में अगर कोई बात आए तो उसे जाहिर कर देना चाहिए। तो अगर आपका किस करने का मन है और पूछने पर अगर आपकी पार्टनर तुरंत 'हां' में जवाब दे तो यह प्यार भरे मोमेंट के साथ बेहद क्यूट मोमेंट भी बन जाता है। जो लंबे समय तक दोनों को याद रहता है।

यह भी पढ़ें: क्या आपका पार्टनर वाकई आपकी 'केयर' करता है, इन 5 बातों से पता लगाएं

2. जब वो रिलैक्स मोड में हो

किसी मुद्दे पर दोनों के बीच सीरियस बातचीत हुई और उसे रिलैक्स करने के लिए आपने उसे गले लगाया। फिर किस करने के लिए जब आप उसे थोड़ा पीछे करते हैं और अगर इस समय पर उसके चेहरे पर परेशानी और शिकन दिखे तो उसे किस करने की भूल ना करें। यह किस शायद उसे अच्छी ना लगे। लेकिन अगर आपके गले लगाने के बाद वह शांत महसूस करने लगे, चेहरे से रिलैक्स लगे तो यह किस करने का सही समय है।

3. जब वो खुद आगे बढ़े

बहुत कम लड़कियां होती हैं जो किस करने के लिए या शारीरिक नजदीकी बढ़ाने के लिए खुद आगे आती हैं। अगर आपकी पार्टनर ऐसा कुछ करती है तो खुद को भाग्यशाली मानें और इस मौके को एक बेहतरीन मोमेंट में बदल दें। ऐसे में तब तक किस कर सकते हैं जब तक वो खुद मना ना करे। 

4. वो स्पेशल मोमेंट

जैसा कि हम फिल्मों में देखते हैं, बात करते करते अचानक लड़का लड़की चुप कर जाते हैं। एक दूसरे की आंखों में देखते हैं, वो प्यार उमड़ता है, नजदीकी बढ़ती है और किस हो जाती है। ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं साला जिंदगी में भी संभव है। इस तरह के मोमेंट में दोनों ही भावनाओं में बहकर एक दूसरे के करीब आने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आपके रिलेशन में भी हैं ये 7 बातें तो समझें सही इंसान के साथ हैं आप

5. उसका नजदीक आना

किसी कैफे या रेस्तरां में बैठे हुए अचानक आप नोटिस करें कि वो आपके कुछ करीब आ गई है, उसके पांव या हाथ आपको टच कर रहे हैं। उसकी तरफ से की गई ये कोशिश यह नहीं कहती कि उसे अभी आपको किस करना है, लेकिन हां यह एक संकेत है कि वो आपके करीब आने में कम्फर्टेबल है।

6. आपको टच करे

अचानक हाथ पकड़ना, अपने हाथों से आपके हाथों को 'रब' करना, पांव से पांव को टच करना, यह इस बात का संकेत है कि वह आपके करीब आने के लिए तैयार है। इसके बाद आपको सोचना होगा कि कैसे आगे बढ़ना है और इस मोमेंट को हैप्पी मोमेंट बनाना है। 

7. जब घर पर ड्रॉप करें

डेट पर जाने के बाद जब आप उसे उसके घर पर ड्रॉप करें। आप उन्हें बाय कहें वो आपको कहे, लेकिन इसके बाद भी अगर वह कार से नहीं उतरी है तो यह उसकी तरफ से एक इशारा है। अमूमन लड़कियां ऐसे समय में खामोश हो जाती हैं और अपने मेल पार्टनर से ही उम्मीद करती हैं कि वो आगे बढ़े।

यह भी पढ़ें: वो करता है प्यार? WhatsApp चैट के इन 5 तरीकों से भांपे उसके दिल की बात

Web Title: 7 Signs a girl gives when she wants to kiss

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे