लाइव न्यूज़ :

गर्लफ्रेंड की वो 7 बातें जिससे चिढ़ जाते हैं लड़के

By गुलनीत कौर | Updated: March 4, 2018 17:43 IST

'तुम मुझे धोखा तो नहीं दोगे', 'तुम मुझे छोड़ तो नहीं दोगे'... इस तरह के सवाल बॉयफ्रेंड को परेशान करते हैं।

Open in App

आपने अक्सर यह सुना होगा कि लड़कियों को अपने बॉयफ्रेंड की कई सारी बातों से तकलीफ रहती है। उसके कपड़े पहनने के तरीके से लेकर उसकी खाने-पीने की आदतें, वो अपना रूम कितना साफ रखता, अपनी चीजों की देखभाल करता है या नहीं, किससे बात करता है, ऐसी कई बातों का ध्यान रखती हैं लड़कियां और समय समय पर बॉयफ्रेंड से इन बातों पर झगड़ा भी मोल लेती हैं। लेकिन लड़कियों की भी कई सारी बातों से चिढ़ जाते हैं लड़के। चलिए जानते हैं उन 7 बातों के बारे में जो अपनी गर्लफ्रेंड में बिलकुल नहीं चाहते लड़के। 

1. बार-बार मैसेज करनाजब दोस्तों के साथ हो और गर्लफ्रेंड का बार-बार मैसेज आए तो इस बात से चिड़ जाते हैं लड़के। इतना ही नहीं, कुछ लड़कों की तो यह भी शिकायत है कि एक बार बता देने के बाद कि वे दोस्तों के साथ है फिर भी गर्लफ्रेंड का बार-बार मैसेज करना उन्हें गुस्सा दिलाता है।

यह भी पढ़ें: क्या आपका पार्टनर वाकई आपकी 'केयर' करता है, इन 5 बातों से पता लगाएं

2. क्या मैं मोटी लग रही हूं?

यह एक सवाल गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से बहुत बार पूछती हैं। जब भी कोई नई ड्रेस पहनती हैं तो उनसे जरूर पूछती हैं कि क्या मैं पहले से मोटी हो गई हूं? लेकिन जाहिर है कि लड़कों का एक ही जवाब आता है कि 'नहीं तुम मोटी नहीं लग रही'। इसके बाद भी जब लड़की कहे कि तुम झूठ बोल रहे हो तो अन्दर ही अन्दर गुस्से से भर जाते हैं लड़के।

3. क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?

रिलेशनशिप या शादी के इतने सालों बाद भी अगर लड़की अपने बॉयफ्रेंड से यह सवाल करे, जानकी सब सही चल रहा है, तो यह सरासर बचकानी हरकत है। दोनों में प्यार है, प्यार जताने की स्टेज से रिश्ता काफी आ गया है, उसके बाद भी कहकर बताना कि उन्हें तुमसे प्यार है तो यह सहीं नहीं है। इसके बाद अगर गर्लफ्रेंड पूछे कि 'क्या तुम मुझसे प्यार नहीं करते'? इस सवाल पर लड़के अपने सिर के बाल खीचने पर मजबूर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आपके रिलेशन में भी हैं ये 7 बातें तो समझें सही इंसान के साथ हैं आप

4. खेलते समय बात करना

लड़कों को गेम्स खेलने का बहुत शौक होता है। प्ले स्टेशन गेम्स से लेकर मोबाइल तक, हर तरह की गेम्स के शौकीन होते हैं। लेकिन गेम खेलते समय अगर गर्लफ्रेंड बात करने को कहे, गेम को छोड़ उसकी ओर ध्यान देने को कहे तो इस बात से चिढ़ जाते हैं लड़के। वे चाहते हैं कि कुछ समय के लिए उन्हें अपने 'मी टाइम' को एन्जॉय करने दिया जाए।  

5. तुम मुझे धोखा तो नहीं दी रहे हो?

चोरी करने के बाद भी अगर चोर से पुछा जाए कि क्या उसने चोरी की है तो क्या वो सच कहेगा? नहीं ना? लेकिन अगर उसने चोरी नहीं की है तब भी पूछा जाए तो जाहिर है सच ही कहेगा कि उसने चोरी नहीं की। लेकिन शक करने वाले मानते कहां है। ठीक इसी तरह गर्लफ्रेंड का बार-बार पूछना कि 'तुम मुझे धोखा तो नहीं दोगे', 'तुम मुझे छोड़ तो नहीं दोगे'... इस तरह के सवाल बॉयफ्रेंड को परेशान करते हैं।

यह भी पढ़ें: वो करता है प्यार? WhatsApp चैट के इन 5 तरीकों से भांपे उसके दिल की बात

6. 'आई एम फाइन'

जब गर्लफ्रेंड का मूड खराब हो, उसके बात करने का तरीका उखड़ा हुआ लगे और इसपर अगर बॉयफ्रेंड पूछे कि 'क्या तुम्हारा मूड ठीक है'? तो आगे से लड़की का चिड़कर जवाब आता है 'आई एम फाइन', यानी हां मैं ठीक हूं। लड़के जानते हैं कि वो ठीक नहीं है इसलिए इसके बाद दुबारा पूछने की कोशिश की जाए तो कई बार लड़कियां आगे से गुस्से में जवाब देती हैं। जिससे लड़के हताश हो जाते हैं। इतना ही नन्हीं, इससे ठीक विपरीत अगर लड़के ना पूछें तो बवाल और भी बड़ा हो जाता है।

7. इस बात को भी हल्के में ना लें लड़कियां

इंटिमेट रिलेशनशिप बनाते समय एक दूसरे को प्यार के लिए उकसाना, कहीं-कहीं टच करना और फिर आखिरकार काफी करीब आ जाना। यह एक अच्छे और प्यार भरे रिश्ते की निशानी होती है। लेकिन जैसे ही वो आखिरी स्टेज पर पहुंचने लगे, उस समय पर अगर लड़की बीच में उसे छोड़ दे तो लड़के गुस्से से भर जाते हैं। कई बार वे अपने गुस्से को दिखा देते हैं और कई बार चुप कर जाते हैं।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब