Relationship Tips: पार्टनर संग कभी भी मैसेज पर नहीं करनी चाहिए ये 6 बातें, रिश्ते पर पड़ता है बुरा असर

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 27, 2023 13:38 IST2023-02-27T13:37:48+5:302023-02-27T13:38:48+5:30

साइकोथेरेपिस्ट एमिली एच सैंडर्स ने बताया कि पार्टनर संग कभी भी मैसेज पर कौन सी 6 बातें नहीं करनी चाहिए।

6 conversations that should never be had over text | Relationship Tips: पार्टनर संग कभी भी मैसेज पर नहीं करनी चाहिए ये 6 बातें, रिश्ते पर पड़ता है बुरा असर

(फाइल फोटो)

कई बार हमारे द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को किए गए मैसेज का गलत अर्थ निकाला जा सकता है। ऐसे में आमने-सामने की बातचीत कभी-कभी डराने वाली हो सकती है, लेकिन इसमें एक निश्चित प्रकार की अंतरंगता भी होती है जो मैसेज के माध्यम से की गई बातचीत में खो जाती है। इसी क्रम में साइकोथेरेपिस्ट एमिली एच सैंडर्स ने बताया कि पार्टनर संग कभी भी मैसेज पर कौन सी 6 बातें नहीं करनी चाहिए।

माफी मांगना

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कितना अंतरंग हो जाता है, हमें कभी भी मैसेज के जरिए माफी नहीं मांगनी चाहिए। दूसरे व्यक्ति को पर्याप्त समय और स्थान देना और फिर उसके बारे में बात करना बेहतर है।

बेइज्जती करना

जब हम गुस्से में होते हैं, तो हम अक्सर ऐसी बातें मैसेज करते हैं जो हमारे मतलब की नहीं होती हैं। इससे रिश्ता और भी खराब हो सकता है। ब्रेक लेना और बाद में वापस आना महत्वपूर्ण है।

राज साझा करना

राज साझा करने के मामले में आमने-सामने की बातचीत में विवेकपूर्ण होना बेहतर है। मैसेज कभी-कभी उन लोगों द्वारा पढ़े जा सकते हैं जिनके लिए यह अभिप्रेत नहीं है।

फ्रस्टेशन

जब हम चाहते हैं कि कोई बाहर निकले, तो बेहतर है कि हम उनसे मिलें। मैसेज के माध्यम से किए जाने पर हमारी भावनाओं और कुंठाओं का गलत अर्थ निकाला जा सकता है।

सच बताना

जब हमारा मतलब सच बताने से होता है, तो इसे वास्तविक समय में करना बेहतर होता है, न कि किसी टेक्स्ट पर।

बहसबाजी

बहसबाजी को लेकर एमिली एच सैंडर्स कहती हैं, "यदि आप पाते हैं कि आपके साथी के साथ आपके अधिकांश विवाद टेक्स्ट को लेकर हुए हैं, तो यह कपल थेरेपी में जाने का एक आदर्श समय हो सकता है ताकि संचार की अधिक लाइनें खोलने में मदद मिल सके और दोनों व्यक्तियों को सहन करने और स्वस्थ बहसबाजी पैदा करने में मदद मिल सके।"

Web Title: 6 conversations that should never be had over text

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे