5 संकेत जो बताते हैं कि अब इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं, इसे खत्म करने में ही भलाई है

By गुलनीत कौर | Updated: October 15, 2018 07:30 IST2018-10-15T07:30:00+5:302018-10-15T07:30:00+5:30

जब झगड़ा एक बड़ा रुख ले ले और लंबी बहस के बाद भी उसका अंत ना हो, तो यह एक बुरा संकेत है।

5 signs that shows relationships has weakened and it's time to move out of it | 5 संकेत जो बताते हैं कि अब इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं, इसे खत्म करने में ही भलाई है

5 संकेत जो बताते हैं कि अब इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं, इसे खत्म करने में ही भलाई है

किसी अजनबी से पहली मुलाक़ात और फिर कुछ दिनों तक बातें करने के बाद हमें यह एहसास होता है कि हमें उनसे रिश्ता शुरू करना है। बातों के इस सिलसिले को अगले पड़ाव पर ले जाना है। लेकिन एक समय के बाद जब चीजें बिगड़ने लगती हैं तो हम यह कभी नहीं समझ पाते कि हमें कब इस रिश्ते से बाहर भी आना है।

सच यह है कि रिश्ता सभी बनाना चाहते हैं लेकिन उससे बाहर नहीं आना चाहते। फिर भले ही हर एक दिन उनके लिए मुसीबत क्यों ना बन जाए। लेकिन अगर प्यार का रिश्ता कुछ गंभीर संकेत देने लगे तो समझ जाएं कि उसके ख़त्म होने का समय आ गया है। जानें क्या हैं वे संकेत:

1. सम्मान की कमी

रिश्ते में अगर प्यार जरूरी है, लगाव जरूरी है, तो इसी तरह सम्मान भी जरूरी है। पार्टनर की चॉइस, उसकी सोच, उसके फैसलों का सम्मान किया जाना जरूरी है। पब्लिक में उसे सम्मान देना जरूरी है। यह सम्मान अगर लंबे समय से सिर्फ एक तरफा चल रहा है तो ऐसे रिश्ते से बाहर निकल आना ही सही है।

2. जब हार का एहसास होने लगे

प्यार को पाने के लिए हम बेहद कोशिश करते हैं। उसे अपने पास बनाए रखने के लिए भी कोशिश करते हैं। लेकिन असल संघर्ष तब होता है जब उससे दूर ना होने के लिए हम प्रयत्न करते हैं। और यही प्रयास कर करके अगर हम थक जाएं तो समझ जाएं कि रिश्ते में अब कुछ भी बचा नहीं है।

3. गुलामों जैसा रवैया

हर दिन, हर पल यह एहसास होने लगे कि सिर्फ आपका और आपका ही फायदा उठाया जा रहा है। प्यार में एक पार्टनर को दूसरे को पार्टनर की तरह समझना चाहिए। लेकिन जब पार्टनर को गुलाम बनाकर रिश्ता चलाया जाए तो ऐसे रिश्ते के खत्म हो जाने में ही दोनों की भलाई है।

4. पहले जैसी बात नहीं रही

पहली बार जिस तरह से बात की थी, मिले थे, समय बिताया था, ठीक वैसा हमेशा हो ऐसा संभव नहीं। समय के बाद जैसे-जैसे दो लोग एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल होते हैं। बात करने का तरीका भी बदलता चला जाता है। लेकिन बातें जब बुरा रुख ले लें, बर्दाश्त ना हों, एक-एक दिन निकालना मुश्किल हो जाए तो यह मान लें कि रिश्ते को केवल खींचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पार्टनर को भेजे गए ऐसे मैसेज रिश्ता कमजोर बनाते हैं, शोध में हुआ खुलासा

5. झगड़े, जो अलग हैं और खत्म नहीं होती

झगड़े सभी कपल्स में होते हैं, लेकिन जब झगड़ा एक बड़ा रुख ले ले और लंबी बहस के बाद भी उसका अंत ना हो, तो यह एक बुरा संकेत है। वह झगड़ा कुछ देर या कुछ घंटे का ना होकर दिनों तक चलता रहे। आप दोनों के बीच घुटन का माहौल हो, तो समझदारी इसी में है कि बाहर निकलें और खुसी हवा में सांस लें।

Web Title: 5 signs that shows relationships has weakened and it's time to move out of it

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे