नए-नवेले शादीशुदा जोड़े को ना दें इस 'काम' की सलाह, मॉडर्न हो गया ज़माना

By गुलनीत कौर | Updated: July 4, 2018 17:02 IST2018-07-04T17:02:32+5:302018-07-04T17:02:32+5:30

प्यार से एक दूसरे की बात मान लेना अच्छी बता है, लेकिन हर अच्छी-बुरी बात को मानना और हर बार कोई एक ही एडजस्ट करे, यह सही नहीं है।

5 old age advices on marriage you must ignore in this modern lifestyle | नए-नवेले शादीशुदा जोड़े को ना दें इस 'काम' की सलाह, मॉडर्न हो गया ज़माना

नए-नवेले शादीशुदा जोड़े को ना दें इस 'काम' की सलाह, मॉडर्न हो गया ज़माना

आपने घर में बड़े लोगों से अक्सर यह बात कहते हुए सुना होगा कि जो सलाह हमारे बड़े-बुजुर्ग देते हैं वे हमेशा काम आती हैं। इन्हें कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए और अपने जीवन पर अमल करना चाहिए। लेकिन जब समय के साथ घर के बुजुर्ग बदल गए तो ये सोच क्यूं नहीं बदलती? मैरिड लाइफ को लेकर हमारे समाज में ऐसी कई दकियानूसी सोच अपनी जड़ें बना चुकी हैं जो बाहर निकलने का नाम ही नहीं लेतीं। लेकिन आज हम आपको बरसों से चली आ रही शादी से जुड़ी 5 ऐसी सलाहों के बारे में बताएंगे जो अब कभी आपको किसी से सुनने को मिले तो उन्हें एक ही बात करें, कि अब ज़माना मॉडर्न हो गया, और अब इन बातों का कोई मतलब नहीं रहा है। 

30 से पहले शादी और बच्चा भी

लड़का हो या लड़की, दोनों को ही घर वाले ये सलाह देते हुए मिलते हैं कि 30 की उम्र से पहले शादी भी कर लो और इस उम्र को पार करने से पहले-पहले बच्चा भी हो जाना चाहिए। लेकिन अब ये सलाह किसी काम की नहीं रही है। पहले अपने पार्टनर को समझें, अपने शरीर को बच्चा करने के लिए तैयार करें और फिर कोई निर्णय लें।

आदमी कामाएगा, औरत घर संभालेगी

आप भी सोच रहे होंगे कि आजकल कहीं भी इस तरह की सलाह नहीं दी जाती है। लेकिन सपनों से बाहर निकलकर रियलिटी में आएं। अभी भी ऐसे लोग हैं जो शादी के बाद लड़के के बाहर काम करने और लड़कियों के घर संभालने पर जोर देते हैं। 

सेक्स हर झगड़े का हल है

ऐसा बिलकुल भी नहीं है और कोई आपको ऐसी सलाह भी दे तो उसकी बात एक कान से सुनकर, दूसरे कान से बाहर कर दें। संभव है कि झगड़े के बाद सेक्स से कुछ समय के लिए मूड ठीक हो जाए लेकिन दोबारा से झगड़े की वही बात जब खुलेगी, तो परिस्थिति पहले जैसे एबं जायेगी। इसलिए झगड़ा होने पर बैठकर, बात करके उसे साल्व करना चाहिए। सेक्स इस बात का सलूशन नहीं हो सकता है।

एडजस्टमेंट से ही चलती है शादी

प्यार से एक दूसरे की बात मान लेना अच्छी बता है, लेकिन हर अच्छी-बुरी बात को मानना और हर बार कोई एक ही एडजस्ट करे, यह सही नहीं है। क्योंकि एडजस्टमेंट करनी की कोई सीमा नहीं होती है। इसलिए इसे मजबूरी बनाकर शादी को ना चलाएं।

इन 2 महीनों में शादी करने वाले कपल्स रहते हैं सबसे खुश

शादी को निभाना ही होगा

एक समय था जब तलाक लेना तो दूर, इसका नाम भी दूर-दूर तक कहीं लिया नहीं जाता था। मजबूरी में शादी का रिश्ता निभाया जाता था। लेकिन अब लोग शादी के रिश्ते को प्यार से जीना चाहते हैं और घुटन महसूस होने पर अपनी आवाज को बुलंद करना भी जानते हैं। इसलिए 'निभाना' शब्द को शादी से दूर ही रखना चाहिए। 

Web Title: 5 old age advices on marriage you must ignore in this modern lifestyle

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे