रिलेशनशिप में हैं नए? पार्टनर को बेहतर तरीके से जानने में मदद करेंगे ये 10 टिप्स, आप भी जानें
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 4, 2023 18:03 IST2023-04-04T18:03:08+5:302023-04-04T18:03:25+5:30
अगर आपका रिलेशनशिप हाल-फिलहाल में शुरू हुआ है और आप अपने नए पार्टनर को बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं तो थेरेपिस्ट क्लिंटन पॉवर ने इस विषय पर 10 टिप्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा कर बताई हैं।

(फाइल फोटो)
रिलेशनशिप में जब पार्टनर्स के बीच आपसी समझदारी न हो, तब तक वो रिश्ता सफल नहीं हो सकता। ऐसा काफी बार देखा गया है कि कपल्स को अपने रिलेशनशिप में एक-दूसरे को समझने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें समझ नहीं आता कि वो शुरुआती दिनों में अपने पार्टनर को बेहतर तरीके से कैसे समझें। अगर आपका रिलेशनशिप हाल-फिलहाल में शुरू हुआ है और आप अपने नए पार्टनर को बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं तो थेरेपिस्ट क्लिंटन पॉवर ने इस विषय पर 10 टिप्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा कर बताई हैं।
-एकसाथ बोर्ड या वीडियो गेम खेलें।
-कहीं यात्रा करें जहाँ आपमें से कोई भी पहले नहीं गया है।
-साथ में खाना पकाएं।
-एकसाथ कुछ DIY करें।
-पब क्विज के लिए टीम बनाएं।
-एक दूसरे के दोस्तों के साथ समय बिताएं।
-एक रोमांटिक वीकेंड प्लान करें।
-किराने की खरीदारी एक साथ करें।
-डांस या पोटरी क्लास ट्राई करें।
-एक दूसरे की पसंदीदा फिल्में देखें।