लाइव न्यूज़ :

"प्रधानमंत्री मोदी ने 9 सांसदों को चुनावी टिकट देकर हार स्वीकार कर ली है...", अशोक गहलोत का भाजपा पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 11, 2023 09:34 IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुरू में आयोजित एक जनसभा में कहा कि भाजपा में हुए टिकट वितरण से साफ पता चल रहा है कि उन्होंने राज्य में चुनाव होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।

Open in App
ठळक मुद्देअशोक गहलोत ने भाजपा में हुए टिकट वितरण को लेकर साधा पीएम मोदी पर निशाना गहलोत ने कहा कि भाजपा के टिकट वितरण से पता चलता है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली हैपीएम मोदी ने 9 सांसदों को टिकट दिया है, मैं इसे उनकी सबसे बड़ी विफलता मानता हूं

चुरू:राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर भारी असंतोष व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भाजपा के टिकट बंटवारे को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा निशाना साधा है।

सूबे में कांग्रेस सरकार की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते मंगवार को चुरू में आयोजित एक जनसभा में कहा कि भाजपा में हुए टिकट वितरण से साफ पता चल रहा है कि उन्होंने राज्य में चुनाव होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।

सीएम गहलोत ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "...पीएम मोदी बार-बार राज्यों का दौरा कर रहे हैं। क्या चुनाव के बाद भी वो यहां आएंगे और कॉलेज खोलेंगे? क्या वो यहां आएंगे और सड़कें बनाएंगे? पीएम मोदी क्या करेंगे? बीजेपी क्या कर सकती है, जबकि उनका यहां पर कोई चेहरा ही तय नहीं है।"

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा, "उन्होंने 9 सांसदों को टिकट दिया है, मैं इसे उनकी सबसे बड़ी विफलता मानता हूं। सांसदों को टिकट देने का सीधा मतलब है कि उन्होंने राजस्थान में अपनी हार स्वीकार कर ली है।''

मालूम हो कि बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं को समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई थी।

इस बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद सोमवार को राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा द्वारा 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें सात सांसदों के भी नाम शामिल हैं।

भाजपा ने जिन सात सांसदों को चुनावी समर में उतारा है, उनमें दीया कुमारी, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, देवजी पटेल, नरेंद्र कुमार, राज्यवर्धन राठौड़ और बाबा बालकनाथ का नाम शामिल है।

खबरों के मुताबिक बीते 1 अक्टूबर को बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में पहली सूची में जारी प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था। उस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे।

राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में 7-30 नवंबर के बीच अलग-अलग दिनों में मतदान होगा और 3 दिसंबर को पांचों राज्यों के लिए वोटों की गिनती की जाएगी।

राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा। पांचों राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावअशोक गहलोतनरेंद्र मोदीचुरूराजस्थानकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा