लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "क्या हम बृजभूषण सिंह को भूल सकते हैं?", कांग्रेस ने पीएम मोदी द्वारा राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर की गई टिप्पणी को लेकर घेरा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 21, 2023 11:46 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर "महिलाओं का अपमान" करने का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी पर बेहद तीखा कटाक्ष किया है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत सरकार पर लगाया "महिलाओं का अपमान" करने का आरोपकांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मुद्दा उठायागौरव वल्लभ ने कहा कि पीएम मोदी बृज भूषण शरण सिंह को बचा रहे हैं, ये देश जानता है

उदयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर "महिलाओं का अपमान" करने का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी पर बेहद तीखा कटाक्ष किया है।

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पीएम मोदी और उनकी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि पीएम मोदी ने सोमवार को राजस्थान के पाली में अपनी चुनावी रैली में जितने अपराधों का जिक्र किया, वह इसलिए हुआ क्योंकि अन्य राज्यों के विपरीत राजस्थान पुलिस को प्रत्येक मामले को दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा, "राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराने आता है तो एफआईआर जरूर दर्ज करें। यही कारण है कि यहां के अपराध के नंबर ज्यादा है, जबकि अन्य राज्यों में तो हालात ऐसे हैं कि बड़े अपराधों में भी शायद ही कोई एफआईआर दर्ज की जाती है।"

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आगे कहा, "हम कभी भी बलात्कारियों का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है, जो हमेशा बलात्कारियों के साथ खड़ी रही है न कि महिलाओं और बेटियों के साथ। क्या हम बृजभूषण सिंह को भूल सकते हैं?''

इसके साथ ही उन्होंने आगे आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पहलवानों का समर्थन नहीं किया, जिन्होंने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

उन्होंने कहा, "ओलंपिक पदक विजेता बेटियों ने कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने उनका यौन उत्पीड़न किया, लेकिन पीएम मोदी उन बेटियों के साथ खड़े नहीं हुए। उनकी चिंता तो अपने सासंद बृजभूषण सिंह को बचाने की थी। पीएम मोदी से सवाल किया जाना चाहिए कि वो उन पदक विजेता बेटियों के साथ क्यों नहीं खड़े हुए?"

मालूम हो कि बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पाली में एक चुनावी रैली संबोधित करते हुए सूबे की अशोक गहलोत सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बयान से महिलाओं का अपमान किया है कि महिलाओं द्वारा दर्ज की गई शिकायतें फर्जी हैं।

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराधों में नंबर एक बना दिया है। अशोक गहलोत कहते हैं कि महिलाओं द्वारा दर्ज की गई शिकायतें फर्जी हैं। क्या कभी ऐसा हो सकता है कि हमारे देश में कोई महिला फर्जी मामला दर्ज करे? क्या यह महिलाओं का अपमान नहीं है?"

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती अन्य चार राज्यों मिजोरम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के साथ 3 दिसंबर को होगी। कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है।

टॅग्स :राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023नरेंद्र मोदीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा