कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष किए गए नियुक्त

By प्रिया कुमारी | Updated: July 12, 2020 12:50 IST2020-07-12T12:50:58+5:302020-07-12T12:50:58+5:30

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चामचीन चेहरों में से एक युवा नेता हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को गुजरात का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है।

young leader hardik patel Appointed president of Gujarat Congress | कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष किए गए नियुक्त

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

Highlightsयुवा नेता हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने गुजरात कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है।अमित चावड़ा जो गुजरात के कांग्रेस अध्यक्ष हैं, उन्होंने ट्वीट कर के हार्दिक पटेल को बधाई दी है।

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चामचीन चेहरों में से एक युवा नेता हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने गुजरात कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। पार्टी संगठन महासचिव वेणुगोपाल की ओर जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल को तत्काल प्रभाव से नियुक्त को स्वीकार किया है। हार्दिक पटेल गुजरात में आरक्षण आंदोलन में चर्चित चेहरे के रूप में बाहर निकले थे जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

अमित चावड़ा जो गुजरात के कांग्रेस अध्यक्ष हैं, उन्होंने ट्वीट कर के हार्दिक पटेल को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पटेल को गुजरात कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं, जन हित की ये लड़ाई अब और भी मजबूती से मिलकर लडे़ंगे। इस जिम्मेदारी को लेने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि वह पूरी गंभीरता से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। उन्होंने कहा जनता का विश्वास जीतने और खासकर बेरोजगार युवाओं तथा किसानों की समस्याओं का भी सामाधान करेंगे। 


राजद्रोह के आरोप में अरेस्ट हो चुके हैं हार्दिक

हार्दिक पटेल पर राजद्रोह का मुकदमा भी लग चुका है। 25 अगस्त 2015 को अहमदाबाद में GMDC मैदान में पाटीदार आरक्षण समर्थक रैली हुई थी। जिसके बाद शहरों में बुरी तरह से तोड़-फोड़ हुई थी, क्राइम ब्रांच ने उसी साल अक्टूबर में हार्दिक पटेल और उनके साथ कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। चार्जशीट में आरोप था कि सहयोगियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य में हिंसा फैलाने और चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा था। जिसके बाद  हार्दिक को राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: young leader hardik patel Appointed president of Gujarat Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे