लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- आरक्षण पर कानून बनाने से पहले राष्‍ट्रीय सहमति जरूरी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 8, 2021 20:56 IST

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निजी क्षेत्र में आरक्षण दिये जाने के सवाल पर कहा कि विभिन्‍न राज्‍यों की विधानसभाओं में इस पर विमर्श हो रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने अपनी बात रखी।केंद्रीय कानून मंत्री बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में बोल रहे थे।

पटना,8 फरवरी। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निजी क्षेत्र (प्राइवेट सेक्‍टर) में आरक्षण पर एक सवाल के जवाब में कहा है कि इस पर राष्‍ट्रीय सहमति जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि देश के विभिन्‍न राज्‍यों की विधानसभाओं में इस पर सोचा जा रहा है। विधानसभाओं में इसपर विमर्श हो रहा है। जब सहमति बन जाएगी तो इसे लागू करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में बोल रहे थे।

निजी क्षेत्र में आरक्षण से जुडे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद जब देश का संविधान बन रहा था तो बाबा साहेब डा। भीमराव आंबेडकर ने सिर्फ नौकरियों में ही आरक्षण की व्यवस्था नहीं की थी, बल्कि लोकसभा और विधानसभा में भी वंचित समाज के लिए आरक्षण अनिवार्य किया था।

जहां तक निजी क्षेत्रों की बात है तो कई बडी कंपनियों ने इस दिशा में पहल की है। इस संबंध में दलित चेंबर ऑफ कामर्स को भी आगे बढकर प्रयास करना चाहिए। उनके भी कई सदस्यों की कंपनियां करोडों रुपये की हैं। इस दौराअ उन्होंने विधानसभा के सदस्‍यों को संविधान का सार और कानून बनाने के दायित्‍व के बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने कहा कि कानून वही बना सकता है जिसे जनता चुनती है। 

हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं, लेकिन कई बार ऐसी टिप्पणियां होती हैं, जो विधायिका के अनुकूल नहीं रहती हैं। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को संविधान की तीन प्रतियां दी गई। इस पर सदस्‍यों ने भी प्रति‍यां दिए जाने की मांग की। इस पर सभापति ने आश्वासन दिया कि सभी सदस्‍यों को विधानसभा की ओर से संविधान की एक-एक प्रति दी जाएगी।

टॅग्स :रविशंकर प्रसादपटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा