बीजेपी नेता और राम मंदिर आदोलन में अग्रमी भूमिका निभा चुकीं उमा भारती ने कहा है कि वे अयोध्या में भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी। उमा भारती ने कहा है कि वे फैले कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस कार्यक्रम से अभी दूर रहेंगी।
उमा भारती ने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों के जाने के बाद वे भूमिपूजन स्थल पर जाएंगी। अयोध्या में भूमिपूजन का कार्यक्रम में 5 अगस्त को है। इसकी तैयारी भी अब अंतिम चरण में है।
बहरहाल, उमा भारती ने सोमवार को ट्वीट के जरिए भूमिपूजन में नहीं जाने की पुष्टि की। उमा भारती ने ट्वीट किया, 'जब से मैंने अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में सुना है, मैं अयोध्या में कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों और खासकर पीएम मोदी को लेकर चिंतित हूं।'
उमा भारती ने आगे लिखा कि वे भोपाल से उत्तर प्रदेश ट्रेन के जरिए सफर करेंगी और पीएम मोदी सहित अन्य की सुरक्षा के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम से दूर रहने का फैसला किया है। उमा भारती ने कहा कि भूमिपूजन के समय में अयोध्या में ही सरयू नदी के किनारे किसी अन्य स्थान पर मौजूद रहेंगी।
उमा भारती ने ये भी बताया कि उन्होंने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना दे दी है ताकि शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह के सूची में से उनका नाम अलग कर दिया जाए।
इस बीच बीजेपी के मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अयोध्या जाने पर अब भी संशय बना हुआ है। हालांकि, ऐसी भी रिपोर्ट है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।