देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश के लोगों को नए मुख्यमंत्री का इंतजार है।
इस बीच साफ हो गया है कि प्रदेश के अगले सीएम तीरथ सिंह रावत ही होंगे। विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। आज ही किसी समय प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत शपथ भी ले सकते हैं।
इस पद के दावेदारों में से अनिल बलूनी समेत कई दूसरे नेताओं का नाम चल रहा था। लेकिन, आखिरकार साफ हो गया कि तीरथ सिंह रावत ही प्रदेश के अगले सीएम होंगे।
देहरादून में पार्टी के विधायकों की बैठक लिया गया फैसला-
बता दें कि आज देहरादून में पार्टी के विधायकों की बैठक हुई है। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया है। इस बैठक में दुष्यंत गौतम व पर्यवेक्षक डॉक्टर रमन सिंह भी मौजूद रहे। सभी विधायकों ने तीरथ सिंह रावत के नाम पर सहमति प्रकट की है।
'धन सिंह रावत' के नाम पर भी विचार किया जा रहा था -
बता दें कि सीएम पद की होड़ में सरकार में राज्यमंत्री रहे 'धन सिंह रावत' का नाम भी आगे चल रहा था। वे संघ के करीबी भी हैं। उनके नाम पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की सहमति भी बताई जा रही थी। ऐसे में माना जा रहा था कि माना जा रहा था कि वह प्रदेश के अगले सीएम हो सकते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।