भाजपा के लोगों को बताना चाहिए कि अभी देश को कौन कौन से दिन देखने बाकी हैंः प्रियंका

By भाषा | Published: October 21, 2019 05:30 PM2019-10-21T17:30:44+5:302019-10-21T17:30:44+5:30

''लोगों को उनकी बचत का पैसा निकालने मत दो। लोगों की मेहनत की कमाई पर ब्याज घटा दो। लेकिन, गुप्त रूप से चंद अमीरों के 76,000 करोड़ माफ कर दो।'' प्रियंका ने सवाल किया, ''भाजपा सरकार के मंत्री और अगुआ महोदय और भी बता दीजिए कि जनता को कौन-कौन से दिन देखने बाकी हैं?"

The people of BJP should tell which days are yet to be seen by the country: Priyanka | भाजपा के लोगों को बताना चाहिए कि अभी देश को कौन कौन से दिन देखने बाकी हैंः प्रियंका

नई दरें एक नवंबर से लागू होंगी। 

Highlightsबैंक खाते की ब्याज दर में कटौती किए जाने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।दिवाली से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बचत खाते की ब्याज दरों में कटौती कर दी है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बचत बैंक खाते की ब्याज दर में कटौती किए जाने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि भाजपा के लोगों को बताना चाहिए कि अभी देश को कौन कौन से दिन देखने बाकी हैं।

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ''लोगों को उनकी बचत का पैसा निकालने मत दो। लोगों की मेहनत की कमाई पर ब्याज घटा दो। लेकिन, गुप्त रूप से चंद अमीरों के 76,000 करोड़ माफ कर दो।'' प्रियंका ने सवाल किया, ''भाजपा सरकार के मंत्री और अगुआ महोदय और भी बता दीजिए कि जनता को कौन-कौन से दिन देखने बाकी हैं?"

खबरों के मुताबिक दिवाली से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बचत खाते की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बचत खाते में एक लाख रुपये तक जमा रखने वालों के लिए बैंक ने ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी कर दी है। नई दरें एक नवंबर से लागू होंगी। 

Web Title: The people of BJP should tell which days are yet to be seen by the country: Priyanka

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे