आज से ठाकरे 'सरकार': दो दिनों में विभागों का बंटवारा! सरकार गठन से पहले मुलाकातों का दौर जारी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 28, 2019 08:35 IST2019-11-28T08:32:10+5:302019-11-28T08:35:28+5:30
उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खास बात यह है कि 20 वर्षों बाद मुख्यमंत्री का पद शिवसेना के पास होगा.

आज से ठाकरे 'सरकार': दो दिनों में विभागों का बंटवारा! सरकार गठन से पहले मुलाकातों का दौर जारी
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी की सरकार का रास्ता साफ होते ही सरकार के स्वरूप और विभागों के बंटवारे को लेकर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस में मंथन जारी है. बुधवार को दिन भर बैठकों का सिलसिला चलता रहा. उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खास बात यह है कि 20 वर्षों बाद मुख्यमंत्री का पद शिवसेना के पास होगा. इससे पूर्व नारायण राणे ने शिवसेना की ओर से 1999 में राज्य की कमान संभाली थी.
बुधवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद उद्धव राकांपा सुप्रीमो शरद पवार से भी मिले. समझा जाता है कि इस दौरान दोनों ने सरकार के स्वरूप पर चर्चा की. कांग्रेस नेताओं ने भी पवार से मुलाकात की. इस बीच, महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई के प्रमुख बालासाहब थोरात ने कहा कि अगली सरकार में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच विभागों के बंटवारे के बारे में अगले दो दिनों में फैसला कर लिया जाएगा. थोरात ने महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद कहा, ''किस दल को कितने मंत्री पद और कितने राज्यमंत्री पद देने हैं इस पर भी अगले 2 दिन में फैसला कर लेंगे.'' शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवाजी पार्क पर तैयारियां शुरू हैं. समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर बुधवार दोपहर से ही क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
विशेष सत्र में 285 विधायकों ने ली शपथ
महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को यहां शुरू हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित 285 सदस्यों को वरिष्ठता के क्रम में शपथ दिलाई गई. 288 सदस्यीय सदन में दो सदस्यों सुधीर मुनगंटीवार (भाजपा) और देवेंद्र भुयार (स्वाभिमानी पक्ष) ने शपथ नहीं ली. विधान सचिव राजेंद्र भागवत ने बताया कि 2 सदस्यों महेश बालदी (निर्दलीय), मोहम्मद इस्माइल (एआईएमआईएम) को विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में शपथ दिलाई गई क्योंकि वे सदन स्थगित होने के बाद पहुंचे थे.
भावुक सुप्रिया ने अजित पवार को गले लगाया
अजित पवार ने जैसे ही बुधवार सुबह विधान भवन के परिसर में प्रवेश किया तो उनकी चचेरी बहन और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने उन्हें गले लगाया. वे राकांपा विधायकों की बैठक में भी शामिल हुए. सुप्रिया अपनी पार्टी के विधायकों का स्वागत करने के लिए विधान भवन के प्रवेश द्वार पर खड़ी थीं. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को समर्थन देने के लिए अजित के शनिवार को पार्टी से बगावत करने के बाद भावुक दिखी सुप्रिया सुले ने अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में लिखा था कि पवार परिवार और पार्टी बंट गई है.''
मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करने पर उद्धव फैसला लेंगे
अजित अजित पवार ने कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे और उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे. पिछले सप्ताह भाजपा को समर्थन देने वाले अजित ने कहा कि उनके राकांपा में बने रहने के बारे में भ्रम 'पैदा करने' की कोई वजह नहीं है. अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा. उन्होंने कहा, ''मैं किसी से भी नाखुश नहीं हूं. पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा.''