लाइव न्यूज़ :

पांच राज्य में विधानसभा चुनावः किसान आंदोलन होगा बेअसर, हावी रहेंगे स्थानीय मुद्दे!

By नितिन अग्रवाल | Updated: March 2, 2021 15:06 IST

चार राज्यों तमिलनाडु, असम, केरल और पश्चिम बंगाल में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल मई और जून में समाप्त हो रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक एवं भाजपा ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर वार्ता शुरू कर दी.विजयकांत की पार्टी देसिया मुरपोक्कू द्रविड कड़गम (डीएमडीके) और जीके वासन की तमिल मनीला कांग्रेस भी अन्नाद्रमुक की सहयोगी हैं.भाजपा के एक केंद्रीय पदाधिकारी के अनुसार हर राज्य में किसानों की परिस्थितियां और मुद्दे अलग- अलग हैं.

नई दिल्लीः 1 मार्च तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा किसान आंदोलन भले ही दिल्ली की सीमाओं से बढ़कर देशभर में फैल रहा है.

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इस बीच हो रहे पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में क्या ये मुद्दा बनेगा. चुनावी राज्यों के माहौल को देखते हुए सियासत के जानकारों का मानना है कि इन चुनावों में स्थानीय मुद्दे ही हावी रहेंगे. भाजपा के एक केंद्रीय पदाधिकारी के अनुसार हर राज्य में किसानों की परिस्थितियां और मुद्दे अलग- अलग हैं.

लिहाजा इस कृषि कानूनों को लेकर उनकी राय भी एक जैसी नहीं है. केवल पंजाब, हरियाणा के गिने चुने बड़े किसानों को ही नुकसान का डर है. लेकिन विपक्षी दलों ने बहुत अपने फायदे के लिए किसानों के बीच भ्रम फैलाया है जिसका चुनाव पर कोई खास असर नहीं होगा.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि केवल चुनावी राज्यों ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता ने देखा कि किस प्रकार मोदी सरकार ने पूरे कोरोना काल में देश को संभालने का काम किया. जहां विश्वशक्ति कहलाने वाले देशों में व्यवस्था चरमरा गई वहीं मोदी सरकार के फैसलों से अर्थव्यवस्था सुनहरे भविष्य का आभास करा रही है. ऐसे में विपक्षी दलों की चाल का असर चुनाव में नहीं पड़ेगा.

उधर, दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर सुबोध कुमार का कहना है कि दरअसल किसान एकवर्ग में संगठित होना भारतीय परिस्थियों में करीब -करीब नामुमिकन है. फिर चुनाव के समय वह क्षेत्रियता और जातियों में विभाजित होकर वोट करते रहे हैं. वह स्थानीय मुद्दों के आधार पर वोट करते हैं न कि खेती किसानी से जुड़े मुद्दों पर.

लिहाजा किसान आंदोलन की मांग हार जीत तय करने लायक मुद्दा बन पाने की संभावना बेहद कम है. हालांकि पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दाम और महंगाई का थोड़ा बहुत असर इन चुनावों में नजर आ सकता है. कुमार की माने तो आज के दौर में यदि पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में चुनाव होते हैं तो वहां जरूर किसान आंदोलन बड़ा मुद्दा हो सकता है.

प.बंगाल के अतिरिक्त असम, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में चुनाव में अभी तक स्थानीय मुद्दे ही हावी हैं. हालांकि प.बंगाल में तृणमूल कृषि कानूनों को लेकर भाजपा पर तानाशाही रवैये को लेकर निशाना साध रही है जिसके जवाब में भाजपा 75 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि से वंचित रखने के सवाल दाग रही है. ऐसे में कृषि कानूनों की वापसी का मुद्दा यहां भी हाशिए पर जा सकता है.

टॅग्स :असम विधानसभा चुनावपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावकेरल विधानसभा चुनावपुडुचेरी विधानसभा चुनावतमिलनाडु विधानसभा चुनावभारतीय जनता पार्टीकांग्रेसटीएमसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा