पीएफ के पैसे से शुरू की कंपनी, सचिन राय को मिला टाइम्स अप्लाड अवार्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2024 18:57 IST2024-08-26T18:57:25+5:302024-08-26T18:57:50+5:30

नौ साल की नौकरी के बाद अपने PF से जमा किए पैसों से दो लैपटॉप खरीदे और आईटी उद्योग में अपने सफर की शुरुआत की।

Started company with PF money Sachin Rai received Times Applause Award | पीएफ के पैसे से शुरू की कंपनी, सचिन राय को मिला टाइम्स अप्लाड अवार्ड

file photo

Highlights सफल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा कर लिया है। कई युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

नोएडा। भविष्य निधि (PF) के पैसों से दो लैपटॉप खरीदकर कंपनी खड़ी करने वाले सचिन राय को एक समारोह में टाइम्स अप्लाड अवार्ड से सम्मािनत किया गया। अवार्ड लेकर नोएडा पहुंचे सचिन ने कहा कि यह पुरस्कार उनको प्रेरणा देगा। वह अपने व्यवसाय और समाज सेवा के माध्यम से देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि टाइम्स अप्लाड ने व्यवसाय, समाज सेवा और राजनीति में उत्कृष्ट योगदान के लिए उनको सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी, एंजल इन्वेस्टर और शार्क टैंक के प्रमुख निवेशक अनुपम मित्तल उपस्थित थे।

 

मित्तल पीपुल ग्रुप और शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ हैं। उन्होंने सचिन राय को यह पुरस्कार प्रदान किया। सचिन राय का नाम व्यवसाय और राजनीति के क्षेत्र में जाना माना हैं वह एसआर आईटी टेक्नॉलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और मालिक हैं। उन्होंने नौ साल की नौकरी के बाद अपने PF से जमा किए पैसों से दो लैपटॉप खरीदे और आईटी उद्योग में अपने सफर की शुरुआत की।

आज उन्होंने अपने लिए एक सफल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा कर लिया है। जहां कई युवाओं को रोजगार मिल रहा है। सचिन राय राजनीतिज्ञ के रूप में भाजपा से जुड़े हुए हैं। वह कई महत्वपूर्ण विभागों का संचालन करते हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के प्रभार में रहते हुए चुनाव प्रबंधन का जिम्मा भी संभाला।

Web Title: Started company with PF money Sachin Rai received Times Applause Award

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे