10 अरब से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ और जया बच्चन, लंदन से दुबई तक 19 बैंकों में खाते

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 10, 2018 16:20 IST2018-03-10T14:45:07+5:302018-03-10T16:20:36+5:30

उत्तर प्रदेश राज्यसभा सांसद के लिए जया ने नामाकंन दर्ज करवाया, जिसमें उन्होंने अपनी सारी संपति का ब्यौरा दिया है।

SP rajya sabha candidate Jaya bachan or amitabh bachchan 19 bank accounts his all wealth record | 10 अरब से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ और जया बच्चन, लंदन से दुबई तक 19 बैंकों में खाते

10 अरब से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ और जया बच्चन, लंदन से दुबई तक 19 बैंकों में खाते

Highlights1.30 अरब जया और अमिताभ के पास 3.32 अरब रुपये की अचल संपत्ति12 लग्जरी गाड़ियां है जया और अमिताभ बच्चन के पासजया पर इतने का कर्ज 87,34,62,085अमिताभ पर 18,28,20,951 इतने रुपए की देनदारी

लखनऊ, 10 मार्च; उत्तर प्रदेश राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में शुक्रवार को नामाकंन दर्ज करवाया। जया बच्चन ने अपने नामांकन के दौरान अपनी संपति का ब्यौरा दिया। एफिडेविड के मुताबिक जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब रुपये की संपत्ति है। एफिडेविड में यह भी बताया गया है कि पिछले छह सालों में उनकी प्रोपर्टी दोगुनी हो गई है। 2012 में बच्चन दंपति के पास पांच सौ करोड़ की प्रोपर्टी थी, जो 2018 में हजार करोड़ से अधिक की हो गई है। 

चौथी बार सपा से जया राज्यसभा सांसद बनेंगी

जया बच्चन के नामांकन दाखिल करते वक्त वहां एसपी सांसद डिंपल यादव, किरणमय नंदा और सुब्रत रॉय भी मौजूद थे। गौरतलब है कि यूपी राज्यसभा से दो अप्रैल को दस सीटें खाली हो जाएंगी। राज्यसभा सांसद जया बच्चन का कार्यकाल भी दो अप्रैल को ही पूरा होगा। यह चौथी बार है जब जया बच्चन सपा से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल कर रही हैं। 

जया के देश-विदेशों में हैं 4 बैंक खाते 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बैंक अकाउंट फ्रांस, लंदन से दुबई और पेरिस तक हैं। देश और विदेशों में मिलाकर बच्चन दंपति के कुल 19 बैंकों में खाते हैं। इनमें से चार बैंक अकाउंट जया बच्चन के नाम पर है। जिनमें  6.84 करोड़ रुपये है। जया का केवल ही अकाउंट विदेश में है, वह दुबई के एचएसबीसी बैंक में है। इस खाते में  6.59 करोड़ है। 

15 बैंकों में बिग बी का खाता

वहीं, मेगास्टार अमिताभ बच्चन के 15 बैंकों में अकाउंट हैं। जिसमें 47.47 करोड़ रुपये से अधिक रकम और एफडी है। बिग बी के बैंक अकाउंट दिल्ली और मुंबई के अलावा बैंक ऑफ इंडिया लंदन, बैंक ऑफ इंडिया पेरिस और बीएनपी फ्रांस में है।  इन सब आंकाड़ों का खुलासा जया ने राज्यसभा के नामांकन पत्र के साथ दाखिल अपने शपथ पत्र में किया है। 

बच्चन दंपति के पास इतनी संपति

संपति और नगदी

-  शपथ पत्र के मुताबिक जया और अमिताभ के 10.01 अरब की अचल संपति है। 
- जया के नाम पर 1.98 अरब की प्रोपर्टी है। 
- बिग बी के पास 8.03 अरब की संपति है। 
- नामांकन के वक्त शपथ पत्र में लिखा था कि जया के पास 2,33,973 रुपए नगद है। वहीं, बिग बी के पास 1,32,257 रुपये नकद हैं। 

ज्वेलरी
जया के पास  26.10 करोड़ के गहन हैं और अमिताभ के पास 36.31 करोड़ के आभूषण हैं। 

गाड़ियां
- शपथ पत्र में बच्चन दंपति के पास 12 वाहन हैं। जिसमें से चार गाड़ियां जया के नाम पर है। जिनमें मर्सेडीज, टोयोटा क्वालिस, पोर्श कैमेन और महिन्द्रा स्कॉर्पियो है। 

- अमिताभ के नाम पर तीन गाड़ियां हैं। जो स्कॉर्पियो, टाटा नैनो और ट्रैक्टर है।

- इसके अलावा सात गाड़ियों में से पांच लग्जरी गाड़ियों का भी जिक्र किया गया है।

कर्ज

शपथ पत्र के अनुसार जया बच्चन पर 87,34,62,085 रुपये की और अमिताभ के ऊपर 18,28,20,951 रुपये का कर्ज है। 

Web Title: SP rajya sabha candidate Jaya bachan or amitabh bachchan 19 bank accounts his all wealth record

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे