राहुल अब मेरे भी बॉस हैं, राजस्थान उप-चुनाव की तरह कर्नाटक में भी बीजेपी को हराएंगे: सोनिया गांधी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 8, 2018 11:46 AM2018-02-08T11:46:40+5:302018-02-08T12:12:49+5:30

सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह हालिया राजस्थान उप-चुनाव में बीजेपी को हराया है उसी तरह वो कर्नाटक में अप्रैल-मई में होने वाले विधान सभा चुनाव में भी बीजेपी को हराएगी।

sonia gandhi said rahul gandhi is my boss too and congress will ensure bjp and narendra modi defeat in 2019, | राहुल अब मेरे भी बॉस हैं, राजस्थान उप-चुनाव की तरह कर्नाटक में भी बीजेपी को हराएंगे: सोनिया गांधी

राहुल अब मेरे भी बॉस हैं, राजस्थान उप-चुनाव की तरह कर्नाटक में भी बीजेपी को हराएंगे: सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार (आठ फरवरी) को पार्टी की संसदीय दल के बैठक में कहा कि समान सोच वाली पार्टियों के साथ मिलकर कांग्रेस लोक सभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार सुनिश्चित की। सोनिया गांधी ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक, समावेशी और धर्रनिरपेक्ष परंपरा का "बचाने के  लिए" ये जरूरी है।  सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह हालिया राजस्थान उप-चुनाव में बीजेपी को हराया है उसी तरह वो कर्नाटक में अप्रैल-मई में होने वाले विधान सभा चुनाव में भी बीजेपी को हराएगी। सोनिया गांधी ने पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ा था। उनकी जगह उनके बेटे राहुल गांधी ने ली। 

सोनिया गांधी ने कहा कि देश में भय और डर का माहौल बना दिया गया है और उदारवादी, सेकुलर और लोकतांत्रिक परंपराओं को गंभीर धक्का पहुँचाया जा रहा है। सोनिया गांधी ने कहा कि बहुलतावादी संस्कृति सदियों से इस देश की ताकत रही है लेकिन अब चे छिज रही है। सोनिया गांधी ने कहा कि देश में सस्थाओं को "बर्बाद" किया जा रहा है। सोनिया गांधी ने कहा कि संसद, न्यायपालिका, मीडिया और नागरिक समाज जैसी संस्थाएँ जो लोकतंत्र का आधार हैं उनपर हमला किया जा रहा है। 

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेसनीत यूपीए सरकारों की योजनाओं का ही नाम और रंग-रुप बदलकर उन्हें नया बता कर पेश कर रही है। सोनिया ने कहा, "हमें मानना होगा कि ये सही है कि नए नाम आकर्षक और लुभावने हैं लेकिन ये मामला अधिकतम प्रचार, न्यूनतम सरकार का लग रहा है...अगर इस सरकार की मानें तो भारत में मई 2014 से पहले कुछ हुआ ही नहीं था।"  सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार की नीति की भी आलोचना की। सोनिया ने कहा कि सरकार राज्य के विकास की अनदेखी कर रही है।

सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि "अब वो मेरे भी बॉस हैं- इसमे कोई शक नहीं होना चाहिए- और मैं जानती हूँ कि आप सब लोग उनके साथ मिलकर समर्पण, वफादारी और उत्साह के साथ काम करेंगे जैसे आप लोगों ने मेरे साथ काम किया था।" सोनिया गांधी ने कहा कि लोक सभा चुनाव इस साल के अंत तक भी हो सकते हैं। नरेंद्र मोदी सरकार मई 2014 में बनी थी। मोदी सरकार का कार्यकाल मई 2019 में खत्म होगा लेकिन बीजेपी के कई नेता लोक सभा चुनाव कई राज्यों के विधान सभा चुनावों के साथ कराने की कराने की वकालत कर चुके हैं। 

Web Title: sonia gandhi said rahul gandhi is my boss too and congress will ensure bjp and narendra modi defeat in 2019,

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे